तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 अप्रैल 2010
कोटा में जानवर तो जानवर आदमी भी प्यासे मर रहे हें
जी हाँ यह सच हे चम्बल के किनारे जानवर तो जानवर आदमी भी प्यासे मर रहे हें यहाँ जानवरों और पक्षियों को प्यास से बचाने के लियें जना पानी की टंकियां भर रही हे तो परिंदे बाँध रही हे लेकिन कोटा नगर निगम हे के अब तक सडक पर आने जाने वाले लोगों के लियें सार्वजनिक प्याऊ भी नहीं लगा सकी हे केवल समाज सेवी संस्थाओं ने कुछ प्याऊ लगाए हें जो आस की स्थिति में ना काफी हें अब आप ही बताओ थोड़ी सी कंजूसी और कुप्रबंध के चलते चम्बल के किनारे नगर निगम आम जनता को प्यास बाँट रही हे या नहीं। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
yeh to wakayi mein bahut chinta ka wishay hai....
जवाब देंहटाएंiski taraf sarkar ka dhyan jal se jald jaaye to achh arahega...