तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 अप्रैल 2010
कोटा राजस्थान में स्पीड ब्रेकरों नें लोगों की हड्डियों का कबाड़ा किया
जी हाँ राजस्थान के एक जिले कोटा में इन दिनों लोग हड्डियों वाले डॉक्टर्स के यहाँ लाइन लगा कर खड़े हें कारण उनकी बदन की हड्डियां चरमरा गयी हें क्योंकि यहाँ सडको पर मोटर वाहन कानून में अंकित नियमों के खिलाफ स्पीड ब्रेकर लगाये गये हें बात साफ़ हे अख्त्ते खरीद कर विधि विरुद्ध स्पीड ब्रेकर सारे शेहर में लगवा दिए जो छोटे और ऊँचे हें जिस पर दो पहिया वाहन या कार वगेरा को निकालते ही वाहन उछ्ल जाता हे नतीजन वाहन चालकों की कमर की डिस्क खराब हो गयी हें,सर्वाइकल का दर्द होने लगा हे , सर दर्द रहने लगा हे और मरीज़ डोक्टर के यहाँ लें लगा कर खड़े हें इस पर कोटा से प्रकाशित अखबार देनिक भास्कर नें एतराज़ भी जताया हे लेकिन दुनिया और जनता जाए भाद में कोटा के अफसरों को इस मामले में क्या पढ़ी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)