तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 अप्रैल 2010
राजस्थान के मंत्री और डेरी महाप्रबंधक के बीच ठनी
राजस्थान में शुद्ध के लियें युद्ध का नारा देने वाले राजस्थान सरकार में मंत्री बाबूलाल जी झालावाड जिले की सरकारी डेयरी में मिलावटी लोगों के स्वास्थ्य के लियें हानिकारक दूध पकड़े जाने के बाद मुसीबत में हें कोटा डेयरी म्हाप्र्न्धक एस एन सिंह का खुला आरोप हे के वोह झालावाड़ और कोटा में मिलावटी दूध बिकने नहीं दे रहे हें इसलियें राजस्थान के खाध्य आपूर्ति मंत्री उनसे जबर्दस्त नाराज़ हें और वोह उन्हें फोन पर धमकियां दे रहे हें उनका तो यहाँ तक आरोप हे के मंत्री और उनके समर्थकों से उनकी जान का खतरा बना हुआ हे इस मामले में डेयरी संचालक सिंह नें राजस्थान के मुक्यमंत्री को सभी आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत की हे अब देखो राजस्थान सरकार में एक अधिकारी का आरोप के मिलावटी दूध पकड़ने और मिलावटी दूध नहीं बीकनेर देने से खुद मंत्री नाराज़ हें तो इसकी जांच तो अब जरूरी हो गई हे लेकिन अब हमारी राजस्थान की सरकार क्या करती हे देखने की बात हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)