तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 अप्रैल 2010
कोटा के वकील मुख्य मंत्री की वादाखिलाफी के मामले में चेतावनी दिवस मनाएंगे
राजस्थान राज्य के कोटा जिले के वकील इन दिनों मुख्य मंत्री की वादा खिलाफी से काफी नाराज़ हें और अब वोह स्श्निवार को चेतावनी दिवस बना क्र फिर से आन्दोलन हडताल की राह पर खड़े हें । पिछले दिनों कोटा के वकीलों ने कोटा में राजस्थान हाई कोर्ट खोलने,कोटा में रेवेनु डबल बेंच खोलने, कोटा के वकीलों को सस्ते दामों में प्लाट देने और कोटा में उपभोक्ता मामलों की राज्य सर्किट बेंच खोलने की मांग को लेकर हिन्दुस्तान के इतिहास की अब तक के वकीलों की सबसे लम्बी हडताल क्र गिनीज़ रेकोर्ड बनाया था हडताल के दोरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत नें हाई कोर्ट मामले में तो असमर्थता बताई थी किन्तु रेवेन्यु बोर्ड की डबल बेच कोटा में शीघ्र खोलने, वकीलों को रियायती दर पर भूखंड शीघ्र उपलब्ध कराने और उपभोक्ता की सर्किट बेंच कोटा में खोलने का वादा किया था माननीय मुख्मंत्री जी ने बजट में कोटा में उपभोक्ता मामलों क सर्किट बेंच खोलने का वादा तो निभाया लेकिन वोह अभी तक नहीं कुली , मुक्यमंत्री जी नें अभी कोटा में रेवेन्यु बोर्ड की डबल बेंच खोलने और वकीलों को भूखंड देने के मामले को निभाने के मामले में कोई फल नहीं की हे लगभग चार महीने इन्तिज़ार के बाद अब कोटा के वकील फिर से आन्दोलन के दोराहे पर आकर खड़े हो गये हें और इसी कर्म में पहले मुख्य मंत्री जी को जगाने के लियें अगले शनिवार को कोटा में चेतावनी दिवस मना रहे हें देखो आदरणीय मुख्यमंत्रीजी जिन्होंने आज तक राजस्थान की जनता से जो वायदा किया वोह निभाया हे वोह इस मामले में क्या फल करते हें यह तो वक्त ही बताएगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)