तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 अप्रैल 2010
क्र्क्केट के नाम पर महासंग्राम
देश के भुवन ने क्रिकेट खेलकर देश की इज्जत अंग्रेजों से बचाई थी और फिर सभी भारतीय क्रिकेटरों ने देश का नाम क्रिकेट के मामले में पुरे विश्व में रोशन क्र दिया हे लेकिन राजस्थान में ललित मोदी और केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी और समर्थकों के बिच कुर्सी हडपने की लड़ाई के चलते अब राजस्थान और फिर देश भर में क्रिकेट के नाम पर राजनेताओं का दखल हो जाने के बाद महासंग्राम शुरू हो गया हे हालत यह हे के आरोप प्रत्यारोपों के बीच सरकार की मशीनरी का खुलकर बदले की भावना से दुरूपयोग किया जा रहा हे कहते हें खेल को खेल की भावना से खेलो लेकिन खेल अगर नोट कमाने और राजनीति के भाव से खेला जाने लगेगा तो फिर यह गंदगी तो क्रिकेट में आना ही हे देश के सभी बुध्धिजीवियों,चिंतकों क्रिकेटरों खिलाड़ियों को इस मामले में एक जूट होकर आवाज़ उठाना चाहिए और क्रिकेट को मजाक बना देने वाले लोगों को सडकों पर ही निपटा देना चाहिए तब कहीं भारत इस गंदगी से बच सकेगा और वापस क्रिकेट की खोई हुई शक्ति पा सकेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
bilkul sahi...akhtar bhai...
जवाब देंहटाएंmere blog par is baar..
नयी दुनिया
jaroor aayein....