आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2010

कोटा कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों के फोटो परिचय पत्र

राजस्थान में एक जिला एसा भी हे जहां कोटा कलेक्टर की मर्जी के बगेर कलेक्ट्री में परिंदा भी पर नही मार सकता या तो अंग्रेजों के लाठ साहब का जमाना था जहां अँगरेज़ अधिकारी घुलाम देश के लोगों से अपनी मर्जी से मलते थे और कार्यालयों में आम जरूरतमन्द आदमी को घुसने पर भी पाबंदी थी कोटा में भी कुछ एसा ही हुआ हे यहाँ क्लीक्त्रेट की बाडेबंदी कर दी गई हे हालात यह हें के कोटा में अब कर्मचारियों के भी परिचय पत्र बनाये गये हें जो फोटो लगा कर उनके गले में डाल कर आने पर ही उन्हें कलेक्ट्रेट में प्रवेश दिया जाएगा यह सब उस पर हे जब यहा कोंग्रेस के दिग्गज मंत्री भा ज पा के तेज़ तर्रार निर्वाचित नेता हें। हे ना मजेदार बात के आज़ाद भारत के लोकतंत्र में एक जिला जो राजस्थान में हे वोह कोटा अब गुलामी मानसिकता की याद दिला रहा हे आप इस मामले को गिनीज़ रेकोर्ड में भी दर्ज करवाने के लियें भेज सकते हें वेसे यहाँ एक कलेक्टर आर एस गठाला इसे भी आये थे जो आम जनता के लियें हमेशा अपने चेम्बर का दरवाज़ा खोल कर रखते थे और नेताओं के लियें उनके दरवाज़े बंद थे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. लोकतंत्र में अपनी मर्ज़ी...? सही काम कर रहे हैं आप. आप जारी रहें.

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...