तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
27 मार्च 2010
मर्यादा पुरुषोत्तम राम और मानवाधिकार
मानवाधिकारों का सबसे बढ़ा दुश्मन अमेरिका आज मानवाधिकार समर्थन का दिखावा करता हे लेकिन हमारे देश में हजारों हजारों साल पहले से ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी मानवाधिकार संरक्ष्ण का एतिहासिक उदाहर्ण पेश क्र चुके हें आप कल्पना करो के जब किसी महाबली की पत्नी का कोई अपहरण कर ले और वोह दुश्मन सामने हो तब भी कोई अगर युद्ध निति सेनहीं भटके तो वोह रामजी हें आप देखिये की राम जी के पास समुन्द्र सुखाने वाले तीर बांड थे वोह चाहते तो एक तीर में ही वोह लंका का नाश कर देते लेकिन उन्होंने विकट परिस्थिति में भी संयम नहीं खोया क्योंकि वोह मानवाधिकार अधिकारों के सबसे पहले संरक्षक थे और आज इसीलियें वोह मर्यादा राम कहलाते हें आज राम जी की वजह से ही हम विश्व के सबसे पहले और सबसे बड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता देश होने का गोरव रखते हें ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)