आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अगस्त 2025

अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा*

 

अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा*
*आयोजन समिति एवं प्रशासन के बेहतर समन्वय से निकलेगी भव्य शोभायात्रा*
के डी अब्बासी
कोटा, 12 अगस्त। जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया ने कहा कि प्रतिवर्ष निकलने वाली अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा प्रदेश में ही नहीं देश में प्रसिद्ध है। इस शोभयात्रा के भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि इकोफ्रेंडली मेटेरियल उपयोग कर तैयार मूर्तियों का ही विसर्जन किया जाए ताकि नदी एवं तालाब का पानी प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने अनंत चतुर्दशी पर्व का आयोजन सौहार्द एवं भाईचारे के साथ करने की अपील की।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनंत चतुर्दशी शोभयात्रा की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कोटा शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, आयोजन समिति अध्यक्ष साध्वी हेमा सरस्वती सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
_*शोभायात्रा मार्ग की विजिट कर व्यवस्थाएं देखें*_
जिला कलक्टर ने कहा कि शोभायात्रा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम शोभायात्रा के मार्ग की विजिट कर समस्त आवश्यकताओं के बारे में समिति पदाधिकारियों के साथ चर्चा करें। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं वॉलंटियर्स पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियो के साथ समन्वय रखें। उन्होंने कहा कि आयोजन से पहले संयुक्त टीम द्वारा शोभायात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान समिति के पदाधिकारी साथ रहकर कमियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में बताएं ताकि समय रहते सफल आयोजन के लिए व्यवस्था की जा सके। टीम के प्रत्येक सदस्य को उसकी जिम्मेदारी से अवगत कराया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि शोभायात्रा के मार्ग पर पर्याप्त लाईटिंग हो और आवारा पशुओं का विचरण न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, विसर्जन स्थलों पर एसडीआरएफ की प्रशिक्षित टीम एवं नावों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
श्री समारिया ने शोभायात्रा के मार्ग पर बने गड्ढे, नालियां आदि कवर करने एवं झूलते हुए तार कसने के निर्देश दिए। साथ ही, मलबे या बिल्डिंग मटेरियल को भी हटवा कर शोभायात्रा का मार्ग साफ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा का आयोजन कर कोटा की अलग पहचान कायम करें।
कोटा शहर एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि पुलिस अधिकारियों, प्रशासन एवं आयोजन समिति पदाधिकारियों का बेहतर समन्वय हो ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके। उन्होंने शोभायात्रा मार्ग की विजिट कर सुरक्षा की दृष्टि से जिन कार्यों को किया जाना है उनकी सूची बनाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी ने कहा कि शोभायात्रा में शामिल अखाड़ों द्वारा खतरनाक स्टंट नहीं किए जाएं। आयोजन समिति इस संबंध में सभी अखाड़ों के संचालकों को पाबंद करे ताकि किसी तरह की दुर्घटना का भय नहीं रहे।
_*पीओपी की जगह इकोफ्रेंडली मेटेरियल से बने मूर्तियां*_
बैठक में आयोजन समिति अध्यक्ष साध्वी हेमा सरस्वती जी ने सभी शहरवासियों से अपील की कि घरों में मिट्टी, घास, चावल की पराली जैसे इकोफ्रेंडली मैटेरियल से बनी हुई गणेश जी की मूर्तियां मूर्तियां स्थापित करें ताकि नदी एवं तालाब में उनका विसर्जन करने पर जल प्रदूषित नहीं हो। उन्होंने कहा कि पीओपी से बनी मूर्तियों में उपयोग में लिया जाने वाला रंग खतरनाक केमिकल से बना होता है जिसके पानी में विसर्जन से जलीय जंतुओं के साथ ही उस पानी को पीने पर लोगों को भी नुकसान होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से भी अपील की कि भितरिया कुंड और किशोर सागर में विसर्जित मूर्तियों को पानी से निकालने के बाद सम्मान के साथ मिट्टी में विसर्जित किया जाए ताकि किसी की भावनाएं आहत नहीं हों। उन्होंने नगर निगम द्वारा अधिकृत रूप से लगाई गई नावों के माध्यम से ही विसर्जन करने की अपील की ताकि किसी तरह की दुर्घटना की आशंका नहीं रहे।
_*शोभायात्रा में 90 व्यायामशालाएं एवं 120 झांकियां होंगी*_
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर कोटा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें करीब 90 व्यायाम शालाएं एवं 120 झांकियां शामिल होती हैं। उन्होंने कहा कि व्यायाम शालाओं की सूची प्रशासन को उपलब्ध करा दी जाएगी। पदाधिकारियों ने शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त रखने, विसर्जन स्थल पर पर्याप्त मात्रा में क्रेन, नावों एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने, शोभायात्रा मार्ग पर जिन गलियों में अंधेरा रहता है वहां लाईटिंग की व्यवस्था रखने, मार्ग पर सफाई रखने, नालियों को ढकने, बिजली के तारों को ऊँचा करवाने, आवारा पशुओं को हटवाने, अनंत चतुर्दशी पर्व पर मांस एवं शराब की दुकानें बंद रखने एवं मूर्तियों के सम्मान के साथ विसर्जन के बारे में सुझाव दिए।
एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाएं। किसी भी घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0744-2323557 पर दी जाए ताकि समय रहते कदम उठाए जा सकें। नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त अनुराग भार्गव ने कहा कि शोभायात्रा के मार्ग के संबंध में आयोजन समिति पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरुप सफाई, नालियां ढकने, लाईट की पर्याप्त व्यवस्था करने, पीने के पानी की व्यवस्था करने, निगम की ओर से नावें एवं गोताखोर लगाने, सड़क के किनारे निर्माण सामग्री हटवाने, बेरीकेडिंग करवाने सहित निगम से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय पर कर ली जाएंगी।
इस अवसर पर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान से जुड़े पोस्टर का विमोचन किया गया। जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा रैलियों से आमजन को जोड़ने की अपील की।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस आराधना चौहान, एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, आयोजन समिति संयोजक सुमेर सिंह, संरक्षक जटाशंकर शर्मा, पूर्व संयोजक नेता खंडेलवाल, मनोज पुरी, रमेश राठौड़, स्वागत समिति अध्यक्ष अनिल तिवारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*---00---*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...