आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मार्च 2025

अभिभाषक परिषद कोटा आयोजित खेल महोत्सव 2025 के परिणाम*

 

अभिभाषक परिषद कोटा आयोजित खेल महोत्सव 2025 के परिणाम*
# बैडमिंटन प्रतियोगिता के परिणाम
1. *महिला एकल*
- *विजेता*: *तरन्नुम*
- *उपविजेता*: *सादिका अहमद*
2. *महिला डबल्स*
- *विजेता*: *तरन्नुम और रानू खंडेलवाल*
- *उपविजेता*: *अंजू एवं सादिका अहमद*
3. *मिक्सड डबल्स*
- *विजेता*: *मनोज जैन और शर्मिला जैन*
- *उपविजेता*: *मनोज वैष्णव और तरन्नुम*
4. *पुरुष डबल्स*
- *विजेता*: *पंकज दाधीच और त्रिलोक*
- *उपविजेता*: *मनोज जैन और भुवनेश महावर*
5. *पुरुष सिंगल्स*
- *विजेता*: *पंकज दाधीच*
- *उपविजेता*: *मनोज वैष्णव*
# फ़ाइनल क्रिकेट मैच
1. *टीमें*: *टीम इमरान कोटा और टीम सारस्वत*
2. *विजेता*: *टीम इमरान कोटा*
3. *उपविजेता*: *टीम सारस्वत कोटा*
4. *विजय का अंतर*: *40 रन*
5. *मैच विवरण*: *टीम इमरान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 183 रन बनाए। टीम सारस्वत बीस ओवर में 143 रन बना पाई।*
# महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
1. *विजेता*: *व्हाइट टीम*
2. *उपविजेता*: *ब्लैक टीम*
# टेबल टेनिस प्रतियोगिता के परिणाम
1. *डबल्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता*
- *विजेता*: *विजय चौहान और संजय पटौदी*
- *उपविजेता*: *भारत सिंह आशावत और नरपत सिंह राजावत*
2. *सिंगल टेबल टेनिस प्रतियोगिता*
- *विजेता*: *दिव्य राज सिंह*
- *उपविजेता*: *नरपत सिंह राजावत*
# कैरम प्रतियोगिता के परिणाम
1. *मिक्स्ड डबल्स*
- *विजेता*: *अजय महावर और भावना जैन*
- *उपविजेता*: *सलीम ख़ान और स्वाति जैन*
2. *महिला डबल्स*
- *विजेता*: *भावना जैन और शोरीना बेगम*
- *उपविजेता*: *किरण और स्वाति जैन*
3. *महिला सिंगल्स*
- *विजेता*: *भावना जैन*
- *उपविजेता*: *स्वाति चतुर्वेदी*
4. *पुरुष सिंगल्स*
- *विजेता*: *अब्दुल सलीम ख़ान*
- *उपविजेता*: *अजय महावर*
# शतरंज प्रतियोगिता के परिणाम
1. *विजेता*: *अब्दुल हलीम ख़ान*
2. *उपविजेता*: *अजय शर्मा*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...