220 किलोमीटर की भाग दौड़ से दो अलग-अलग शहरों से दो नेत्रदान संपन्न
2. शाइन इंडिया ने सुकेत से आकर,फिर बूंदी में लिया नेत्रदान
3. कोटा से निकली टीम ने सुकेत और बूंदी में लिए नेत्रदान
बड़ा
राम मंदिर, सुकेत निवासी मोहनलाल गुप्ता का गुरुवार देर रात आकस्मिक निधन
हुआ, कस्बे के मेल नर्स मनीष शर्मा ने मोहनलाल जी के बेटे दीपक (धनराज) और
कपिल से पिताजी के नेत्रदान करवाने की चर्चा की । परिवार पहले से ही
नेत्रदान के प्रति काफी जागरूक था, इसलिए चर्चा का विषय आते ही सभी ने
तुरंत सहमति दे दी ।
खैराबाद पंचायत समिति के उप प्रधान सुनील
गौतम, और संस्था के ज्योति मित्र कमलेश दलाल की सूचना पर कोटा से डॉ कुलवंत
गौड़ सुबह 4 बजे,नेत्र संकलन वाहिनी ज्योति-रथ लेकर,सुकेत स्थित निवास
स्थान पर पहुंच गये । परिवार के सभी सदस्यों के बीच में डॉ गौड़ ने नेत्र
संकलन किये ।
सुकेत से नेत्रदान लेकर डॉ गौड़ कोटा पहुंचे ही थे कि,
बूंदी के ज्योति मित्र इदरीस बोहरा ने सूचना दी की, सिंधी कॉलोनी,गुरु
नानक नगर निवासी महेश पटौदी का आकस्मिक निधन हुआ है । उनकी पत्नी सरला
पाटौदी,बेटे रोहित,बेटी विम्मी ने नेत्रदान की इच्छा जताई है सूचना मिलते
ही, बिना कोटा रुके, शाइन इंडिया की टीम ने बूंदी पहुंचकर नेत्रदान प्राप्त
किया ।
विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी व व्यवसायिक संगठनों में महत्ती
भूमिका निभाने वाले, रोटरी क्लब बून्दी के अध्यक्ष व मजबूत स्तम्भ, भारतीय
जैन संघटन, बून्दी के ऊर्जावान व यशस्वी जिलाध्यक्ष एवं दी बून्दी अरबन
को-ऑपरेटिव बैंक लि०,बून्दी के निदेशक रहे, महेश पाटौदी के निधन पर संपूर्ण
व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया ।
इस तरह से सुबह 4:00 बजे से
निकली शाइन इंडिया की टीम ने 220 किलोमीटर के सफ़र से दो अलग-अलग शहरों से
दो देवलोकगामियों नेत्रदान प्राप्त किये
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 मार्च 2025
220 किलोमीटर की भाग दौड़ से दो अलग-अलग शहरों से दो नेत्रदान संपन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)