आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2022

  शिक्षक राष्ट्र निर्माता भी समाज सेवक भी और ज्ञान दाता भी ~ खानू ख़ान*

 

शिक्षक राष्ट्र निर्माता भी समाज सेवक भी और ज्ञान दाता भी ~ खानू ख़ान*
जे एल एन मार्ग, श्यामपुरा रोड स्तिथ न्यू जे एल एन कैंपस में आज राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन श्री खानू ख़ान सुबह 11:30 बजे संगोद जे एल एन कैंपस पोहचे जहां नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ,जे एल एन के स्टाफ के वरिष्ठ सदस्यों , छात्र छात्र अध्यापिकाओ द्वारा श्री खानू ख़ान का भव्य स्वागत किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ आज़म बैग , के जी एन एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक सलीम ख़ान, गागरोन दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अरबाज़ ख़ान, झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा के कार्यकर्मों में शरीक होकर संगोद कैंपस पोहचे।जहां छात्र छात्रअध्यापिकाओ को संबोधित करते हुए श्री खानू ख़ान द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय में बिताये अपने जीवन के शैक्षणिक अनुभव साझा किए उन्होंने राज्यभर में शिक्षा, समाज सेवा और स्वास्थ के क्षेत्र में जे एल एन संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए डॉ आज़म बैग, डॉ अशरफ़ बैग और मिर्ज़ा असलम बैग के साथ साथ स्टाफ़ज़नो और अभिभावकों को भी बधाई देते हुए कहा की संगोद में जयपुर जैसे उच्च स्तरीय आधुनिक और व्यवस्थित सुविधाये निश्चित ही सराहने के योग्य है और इसके लिए श्री खानू ख़ान ने सभी छात्र छत्राओ के सामने अपना और डॉ आज़म बैग का उदाहरण देते हुए कहा कि निरन्तर अध्यन और प्रयास ही सफलता की कुंजी है ।
निदेशक डॉ आज़म बैग, सचिव डॉ अशरफ़ बैग और वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री असलम बैग द्वारा श्री खानू ख़ान का, श्री सलीम ख़ान का , श्री अरबाज़ ख़ान का एवं नगर पालिका की उप सभापति श्रीमती राहत बेगम का माल्यार्पण कर , स्मृति चिह्न भेठ कर और शाल पहना कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान निदेशक डाक्टर आज़म बैग ने कहा हम अपने छात्र छात्राओं में महात्मा गांधी जैसी व्यापकता, जवाहर लाल नेहरू जेसी दूर दर्शिता, भगत सिंह जैसी निडरता, मौलाना आज़ाद जेसी एकता, डॉ भीमराउ अम्बेडकर जैसी स्मानता पैदा करना चाहते है उन्होंने कहा कि समाज के तीन वर्गों का धर्म सिर्फ़ मानवता होता है : चिकित्सक, राजनीतिक , और शिक्षक सिर्फ़ मानवता के बल पर ही समाज की सेवा कर सकता है। अंत में डॉ अशरफ़ बैग द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।
अमन मिर्ज़ा
संयोजक, टीम डॉ आज़म बैग
Dr Khanu Khan Budwali

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...