आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2022

नैत्रदानी संकल्पित दूल्हे की निकासी में,नाचते-गाते जायेगा,नैत्रदान का संदेश

  नैत्रदानी संकल्पित दूल्हे की निकासी में,नाचते-गाते जायेगा,नैत्रदान का संदेश

2. एक निकासी ऐसी भी,जिसमें बाराती देंगे नैत्रदान का संदेश
3. नैत्रदान जागरूकता बढ़ाने के लिये,दूल्हा निकासी से देगा संदेश 

शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान,अंगदान एवं देहदान जागरूकता अभियान में अब शहर,गाँव ढाणी के हर उम्र, वर्ग और समाज के लोग आगे बढ़कर सहयोग करने लगे हैं । हर कोई व्यक्ति अपने तरीके से नेत्रदान के कार्य को समाज में बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है ।

इसी क्रम में गुरुवार 8 दिसम्बर को मानसरोवर कॉलोनी, रायपुरा निवासी,व संस्था के ज्योति-मित्र सोनू साहू जाडला और श्योपुर निवासी अंतिमा का वैवाहिक समारोह,कोटा में संपन्न होने जा रहा है, विवाह समारोह को असाधारण,प्रेरणादायक और नैत्रदान कि जागरूकता बढ़ाने के लिये, दूल्हे ने नया प्रयोग किया है ।

विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन,परिवार के सदस्यों,क़रीबी रिश्तेदारों,और दोस्तों के बीच अपना नैत्रदान का संकल्प पत्र भरेंगे । साथ ही अपने अपने परिवार के सदस्यों को भी नेत्रदान का संकल्प पत्र भरने के लिए तैयार कर चुके हैं । यही नहीं दूल्हे के कुछ मित्र भी आने वाले सभी मेहमानों से नेत्रदान का संकल्प पत्र भरवाऐंगे । विवाह के दिन 8 दिसम्बर को भी विवाह स्थल पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से नेत्रदान संकल्प शिविर लगाया जाएगा ।

शादी समारोह का मुख्य आकर्षण दूल्हे की बारात रहेगी जिसमें नेत्रदान जागरूकता का संदेश देती हुई एक रोचक झाँकी होगी । घोड़ी पर बैठा दूल्हा स्वयं,व बाराती नेत्रदान संबंधित स्लोगन की तख्तियां लेकर राह चलते लोगों को नैत्रदान जागरूकता का संदेश देते चलेंगे । बारात में भी वही लोग शिरकत कर सकेंगे,जो कि नेत्रदान के लिए संकल्पित होंगे ।

शुरुआत में तो दूल्हा दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने नेत्रदान संकल्प शिविर को देखकर असमर्थता दिखाई थी, परंतु जैसे-जैसे विवाह के दिन करीब आये,तो घर परिवार के सभी बच्चों में नेत्रदान संकल्प को लेकर जोश और जुनून दिखाई देने लगा, अब परिवार के सभी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में एक हो गये हैं ।

 इस मुहीम में सोसायटी के संरक्षक मुकेश राठौर सुरेश राठौर (पूर्व अध्यक्ष ) बालकिशन राठौर (पूर्व महामंत्री) ओम तेली ( महामंत्री) पीयूष राठौर (मिडिया प्रभारी) टीना राठौर (पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ) कशिश राठौर  (छात्र संघ महासचिव, लॉ कॉलेज,बूंदी) अंकुर राठौर जिला अध्यक्ष वार्ड पंच संघ परिवार सहित नेत्रदान का संकल्प लेंगे ।

राठौर सोशल ग्रुप सोसायटी ने जो मुहीम शुरू की उसके लिये कलाल समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता,ब्राह्मण समाज से ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी,सैन समाज से श्री नारायणी सेना के जिलाध्यक्ष सन्नी सैन, केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल,कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, पूर्व विधायक प्रत्याशी राखी गौतम, नगर निगम कोटा दक्षिण के उप महापौर पवन मीणा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी कोटा,शहर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व पार्षद सुदर्शन गौत्तम, पार्षद सुरेंद्र राठौर, भाजपा नेता हरिश राठौर व सभी राठौर सोशल ग्रुप सोसायटी की मुहिम को प्रेरणा दायक बताया व सोसायटी के अध्यक्ष सोनू साहू जाड़ला व समस्त टीम को धन्यवाद दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...