बाराँ में भी बढ़ने लगा नैत्रदान अभियान,पिछले 15 दिन में 3 पुण्यात्माओं के नैत्रदान सम्पन्न
2. बाराँ शहर में 15 दिनों में तीसरा नेत्र दान सम्पन्न
बाराँ
18 जून , भारत विकास परिषद शाखा, बाराँ व शाइन इंडिया फाउंडेशन,कोटा के
संयुक्त तत्वावधान में,शहर में नेत्रदान जागरूकता अब अपनी एक पहचान बना
चुका है,शहर के हर उम्र,वर्ग और धर्म के लोग न सिर्फ नेत्रदान संकल्प ले
रहे हैं,बल्कि शोक का समय आने पर,थोडी सी समझाइश करने पर देवलोकगामी के
नेत्रदान करवाने के लिए तैयार भी हो रहे हैं ।
परिषद
के सचिव हितेश खंडेलवाल ने बताया कि,परिषद के राजेंद्र डंग व,पंजाबी समाज
के अध्यक्ष महेश अदलखा की समझाइश से 90 वर्षीय श्रीमती कृष्णा देवी अदलखा
धर्मपत्नी स्व. श्री लक्ष्मण दास जी अदलखा का मरणोपरांत नेत्रदान पुत्र
तिलकराज गेरा,पौत्र दीपांशु गेरा की सहमति से संपन्न कराया गया ।
परिषद
के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि,कृष्णा जी की मृत्यु की सूचना मिलते
ही शोकाकुल परिवार के सदस्यों को समझाने के लिए परिषद के कुछ सदस्य उनके
निवास पर पहुँच गये,और सदस्यों ने नेत्रदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार
से बताया सारी बात सुनने के बाद परिजनों ने तुरंत सहमति दे दी ।
सहमति
मिलने के उपरांत कोटा स्थित शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क किया और 1
घंटे के उपरांत ही डॉ कुलवंत गौड़ बाराँ पहुंच गये और नेत्रदान की सारी
प्रक्रिया परिजनों के सामने ही संपन्न की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)