आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2022

राजस्थान में कांग्रेस , और कांग्रेस के मंत्रियों के बयानों को तोड़ मरोड़ कर , आपस में लड़ाने के मामले में ,, कुछ पत्रकारों को भाजपा ने सुपारी दी है

 राजस्थान में कांग्रेस , और कांग्रेस के मंत्रियों के बयानों को तोड़ मरोड़ कर , आपस में लड़ाने के मामले में ,, कुछ पत्रकारों को भाजपा ने सुपारी दी है , और वोह राजस्थान में अलग अलग कार्यक्रमों में मंत्री द्वारा दिए गए भाषण , बयानों को तोड़ मरोड़ कर किस तरह प्रचारित करे ,  जिससे अनावश्यक विवाद पैदा हो , इसके लिए कोशिशों में जुट गए है , इसके लिए ऐसे पत्रकारों को मोटी रक़म मिलने वाली है,, कोटा कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शांति कुमार धारीवाल केबिनेट मंत्री ने , कांग्रेस उदयपुर नव संकल्प पर चर्चा के बाद टिकिट देने , के मामले में आयु वर्ग के विभाजन के बारे में अपनी बात कहते हुए कहा , के कोई भी नियम हार्ड ऐंड फास्ट नहीं होना चाहिए , जीतने वाले को , टिकिट देना चाहिए , उन्होंने कहा पहले नियम बनाया था ,  के दो बार के हारे हुए को ,टिकिट नहीं देंगे , बी डी कल्ला साहब , दो बार हारे थे , लेकिन वोह जीत सकते थे , इसलिए नियम तोड़ कर उन्हें टिकिट दिया और वोह चुनाव जीत गए , उन्होएँ कहा , के कांग्रेस के धरने , प्रदर्शन मामले में , एक तारीख तय करके पाबंदी ना लगाई जाए , दो तीन दिन , जिला स्तर पर आंदोलन आगे , पीछे करने का अधिकार जिला कमेटियों को हो ,, उन्होंने यह भी कहा ,के सचिन पायलेट जी के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल में , हर धरने , हर प्रदर्शन में ,, पर्यवेक्षक , प्रभारी आकर शामिल होते थे वोह पर्यवेक्षक होते थे ,वोह व्यवस्था जारी रहना चाहिए , खुसुर पुसुर यह है के, शांति धारीवाल जी के इस बयान को , कुछ पत्रकारों को तोड़ मरोड़ , और एक दूसरे की खिंचा तानी के रूप में यानी जैसे , धारीवाल ने, बी डी कल्ला पर हमला बोल दिया हो , और  कांग्रेस में गुटबाज़ी ,, झगड़े हो , ऐसे प्रकाशन पर पत्रकारों पर दबाव बनाया जाता नज़र आए , देखते है, यह खबर , जो  सिर्फ , प्रस्ताव पर बहस के वक़्त , अपना सुझाव देने मात्र के लिए , के कोई भी नियम ,, सख्ती से लागू करने की जगह , प्रत्याक्षी की जीत के नज़रिये से देखते हुए , थोड़ी बहुत छूट देने की शिथिलता रखी जाए , उसे यह अब कैसे प्रकाशित , कैसे प्रसारित , करते हैं , देखते है  , एक ब्रेक के बाद , अख़बारों में खबर के प्रकाशन के बाद , , अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...