आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मई 2022

प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर शहर वासियों में उत्साह।

 

प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर शहर वासियों में उत्साह।
पटरी पार क्षेत्र में न्यास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर में 358 पट्टे हुए जारी।
कोटा, 13 मई ,2022
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दी जा रही अभूतपूर्व छूट एवं नियमों में किए जा रहे सरलीकरण के बाद लगातार शिविरों में आमजन को उनके भूखंड , मकानों का मालिकाना हक प्राप्त करने में बड़ी मदद मिल है । कोटा नगर विकास न्यास की ओर से 11 मई से पटरी पार क्षेत्र भदाना के रामजानकी सामुदायिक भवन में आयोजित किए गए 3 दिवसीय प्रशासन शहरों के संग शिविर अभियान का समापन शुक्रवार को हुआ । शिविर के दौरान न्यास सचिव राजेश जोशी ने शिविर में पहुंचकर क्षेत्रवासियों को शिविर में दी जा रही विशेष छूट एवं सरकार द्वारा मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए नियमों में किए गए सरलीकरण की जानकारी दी और राज्य सरकार के इस अभूतपूर्व अभियान का लाभ उठाने की अपील की। शिविर के प्रभारी कोटा नगर विकास न्यास के उप सचिव मोहम्मद ताहिर ने बताया कि 3 दिवसीय शिविर के दौरान 358 पट्टे जारी कर आवेदकों को सौंपे गए। शिविर में पहले दिन 143 पट्टे तैयार के आवेदकों को सौपे गए । दूसरे दिन 102 आवेदकों को पट्टे जारी किए गए। शिविर में पहुंचे लोगों ने जैसे ही आवेदन किया दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण करने एवं राशि जमा करवाने के बाद आवेदकों को तुरंत उनके आवास, भूखंडो का पट्टा जारी किया गया। । उप सचिव मोहम्मद ताहिर ने बताया कि शिविर के दौरान कई ऐसे आवेदकों को भी नियमों में हुए सरलीकरण के बाद उनके आवास के पट्टे सौंपे गए जिनको दस्तावेजों में आ रही अड़चन के चलते सालों से मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो रहा था राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विशेष छूट एवं नियमों में सरलीकरण का लाभ अभियान के तहत उपलब्ध हो रहा है । 3 दिवसीय शिविर के दौरान जनकपुरी, रवि विहार प्रताप कॉलोनी जेपी कॉलोनी महावीर कॉलोनी सरस्वती कॉलोनी जगदंबा कॉलोनी सहित 2 दर्जन से अधिक अप्रूव्ड कॉलोनी के क्षेत्रवासी जिन्होंने आवेदन किए थे उनको पट्टे सौंपे गए , शिविर का लाभ उठाने से वंचित रहे क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि वह न्यास द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं अन्य शिविरों में पहुंच कर या न्यास कार्यालय में अपने आवेदन देकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का लाभ उठाएं।
अगला शिविर 18 मई से 20 मई तक श्रीनाथपुरम स्टेडियम में होगा आयोजित।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण का तीसरा शिविर 18 मई से 20 मई तक जेडीए सर्किल श्रीनाथपुरम स्टेडियम में नगर विकास न्यास की ओर से आयोजित किया जाएगा। शिविर में कोटा उत्तर निगम के वार्ड नंबर 8, 9 एवं दक्षिण निगम के वार्ड 4 से 8, 17, 18, 19 ,20, 31, 32 ,33, 34, 35, 36, 52, 53, 74 ,75 वार्ड के क्षेत्रवासी आवेदन कर अपने भूखंड का आवास का पट्टा प्राप्त कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...