आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मई 2022

अवैध खनन के खिलाफ अभियान की तैयारियों की जिला कलक्टर ने की समीक्षा

 

अवैध खनन के खिलाफ अभियान की तैयारियों की जिला कलक्टर ने की समीक्षा
सभी अधिकारी अवैध खनन की रोकथाम में प्रभावी भूमिका निभाए-जिला कलक्टर
कोटा 13 मई। जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीसी के माध्यम से आगामी 15 मई से अवैध खनन के खिलाफ चलाए जाने वाले संयुक्त अभियान की तैयारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित विशेष अभियान में सभी विभाग संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करते हुए नियमानुसार अलग-अलग जुर्माना कर जिले में अवैध खनन को रोकने की कार्यवाही करें। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक माह तक चलने वाले अभियान में आकस्मिक प्लान बनाकर सभी विभागों के साथ संयुक्त कार्यवाही करें। उन्होंने राजस्व, खनिज, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को उपखण्डवार टीम गठित कर नियमित रूप से गुप्त प्लान बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में खनन लीज जारी की हुई है उनमें निर्धारित सीमा क्षेत्र से बाहर खनन नहीं हों। स्टोन क्रेशर पर माल के आवज-जावक के स्टॉक की जांच करें, खनिज विभाग द्वारा जारी एसटीपी में निर्धारित मानक के अतिरिक्त खनन नहीं किया हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने भारतमाला परियोजना में सीएडी की नहरों क्षेत्रों में सीएडी, चारागाह-सिवायचक में राजस्व विभाग, पंचायतराज के तालाबों में पंचायतराज विभाग के माध्यम से जांच करवाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दृष्टि से भी निरंतर सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए प्रत्येक घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति बने उससे पूर्व उसका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने गिरदावर सर्किलवार आयोजित होने वाले प्रशासन गांव के संग अभियान के फॉलो अप शिविरों में भी जनसमस्याओं का मौके पर निराकरण के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए की गई कार्यवाही धरातल पर दिखाई भी देनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल हमेशा तैयार रहेगा, अवैध खनन के क्षेत्रों में ड्रोन से भी चिन्हिकरण किया जाकर स्थाई रूप से अवैध खनन रोका जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आपसी संवाद बनाए रखकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बीएम बैरवा, डीएफओ रवि कुमार मीना, खनिज अभियंता जगदीश मेहरावत, डीटीओ बिरधीचन्द गंगवाल, डीएसओ पुष्पा हरवानी सहित संबंधित उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---
पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा के लिए फ्लाईंग टीम का गठन
कोटा 13 मई। पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा के दौरान शहर में प्रतिदिन लगभग 34 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, जिसके लिए थानावार 4 फ्लाईंग टीमों का गठन कर कार्यापालक मजिस्टेªेट नियुक्त किए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट हरिमोहन मीना ने बताया कि शहर में 31 सेंटरों पर पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है। जिसके लिए थानावार 4 फ्लाईंग टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि वृत्त पंचम क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ देवेन्द्र सिंह, वृत्त चतुर्थ क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी रविन्द्र सिंह, वृत्त प्रथम व तृतीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र के लिए वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम अंकित जैन तथा वृत्त द्वितीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र के लिए उप अधीक्षक पुलिस एससी एसटी सेल मदन सिंह को लगाया गया है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त-
जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लाईंग टीम अधिकारियों के साथ कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के संबंधित पुलिस उप अधीक्षक, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं फ्लाईंग टीम अधिकारियों के सम्पर्क में रहकर अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि थाना विज्ञान नगर, उद्योगनगर, बोरखेड़ के सम्पूर्ण एरिया के लिए उपायुक्त द्वितीय नगर निगम कोटा उत्तर अशोक कुमार त्यागी, थाना आरकेपुरम, महावीर नगर एवं अनन्तपुरा के सम्पूर्ण एरिया के लिए उपायुक्त प्रथम नगर निगम कोटा उत्तर गजेन्द्र सिंह, थाना दादाबाड़ी, गुमानपुरा, किशोरपुरा, जवाहर नगर के सम्पूर्ण एरिया, मकबरा, कोतवाली रामपुरा एवं कैथूनीपोल के सम्पूर्ण एरिया के लिए सहायक कलक्टर एसीईएम पार्थवी तथा थाना नयापुरा, भीमगंजमण्डी, रेलवे कॉलोनी एवं कुन्हाड़ी के लिए उपसचिव नगर विकास न्यास प्रथम विशेषाधिकारी भूमि संतोष कुमार मीना को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
---00---
परीक्षार्थियों के आवास आदि के लिए विद्यालयों में बनाए आश्रय स्थल
कोटा 13 मई। पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा की संवदेनशीलता को देखते हुए तथा परीक्षार्थियों के आवास एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्रों के नजदीक विद्यालयों में आश्रय स्थल बनाये है।
शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यामिक कोटा प्रदीप चौधरी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र लोर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के लिए आश्रय स्थल राउमावि जवाहर लाल नेहरू भीममण्डी, शिव ज्योति सी. सै. स्कूल ब्लॉक-बी के लिए राबाउमावि तलवण्डी, सैन्ट जोसफ पब्लिक स्कूल के लिए रामावि टिपटा, बीएसएन सी. सै. स्कूल के लिए राबाउमावि कुन्हाड़ी, मैरी चिल्ड्रन सी. सै. स्कूल के लिए राबाउमावि भीममण्डी, सैन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के लिए राबाउमावि. उद्योग नगर, राजीव गांधी कम्प्यूटर शाक्षरता मिशन के लिए राउमावि. विज्ञान नगर, जैन दिवाकर कमला महाविद्यालय के लिए राबाउमावि. न्यू कॉलोनी गुमानपुरा एवं मगारावि मल्टीपरपज गुमानपुरा को आश्रय स्थल बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र वीडी पब्लिक स्कूल के लिए राबाउमावि छावनी, बालाजी इन्स्ट्यिूट ऑफ एज्यूकेशन के लिए राउमावि महावीर नगर तृतीय, मदर टेरेसा सी. सै. स्कूल के लिए राबउमावि महावीर नगर तृतीय, एमबीएस सी. सै. स्कूल के लिए राबाउमावि महावीर नगर तृतीय, सेठ रामजी दास मोदी कॉलेज के लिए राउमावि दादाबाड़ी, चिल्ड्रन सी. सै. स्कूल के लिए राबाउमावि दादाबाड़ी, छत्रपति शिवाजी सी. सै. स्कूल के लिए मगारावि आरएसी कॉलोनी, अलबर्ट आंईंस्टाईन सी. सै. स्कूल के लिए राउमावि बसन्त विहार, कोटिल्य बूमन टीटी कॉलेज के लिए राउमावि श्रीनाथपुरम-बी, एल जेबरा कॉलेज के लिए राउमावि शिवपुरा, मोदी इन्स्ट्यिूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए राउमावि शिवपुरा, अरिहन्त चिल्ड्रल सी. सै. स्कूल के लिए राउमावि श्रीनाथपुरम-बी को आश्रय स्थल बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र होली मदर शारदा सी. सै. स्कूल के लिए राउमावि पुलिस लाईन्स, सरोज देवी सी. सै. स्कूल के लिए राबाउमावि बोरखेड़ा, योगी राज इन्स्ट्यिूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए राउमावि नयानोहरा, नूतन भारतीय विद्या मंदिर के लिए राबाउमावि बोरखेड़ा, अरिहन्त पब्लिक स्कूल के लिए राउमावि चन्द्रेसल, कुन्द कुन्द काहन दिगम्बर जैन महाविद्यालय के लिए राउमावि अनन्तपुरा, लाल बहादुर शास्त्री सी. सै. स्कूल के लिए राउमावि सुभाष नगर, गुरूकुल इन्स्ट्यिूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए राउमावि महावीर नगर प्रथम, सर्वोदय सी. सै. स्कूल के लिए राउमावि रानपुर, शिवज्योति इर्न्टनेशनल स्कूल के लिए राउमावि रानपुर तथा सेन्ट जोसफ पब्लिक स्कूल के लिए राउमावि रानपुर को आश्रय स्थल बनाया गया है।
---00---
द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को
कोटा 13 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 14 मई को ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन माध्यम से अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश आरपी सोनी के निर्देशन में अदालत परिसर तथा अदालत परिसर रामगंजमंडी, सांगोद, दीगोद, इटावा एवं कनवास में किया जाएगा।
लोक अदालत में राजस्व विवाद, उपभोक्ता विवाद, अन्य अधिकरणों, आयोग, मंचो, आथोरिटी, आयुक्त, प्राधिकारियों के क्षेत्राधिकार से सबंधित प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन के धन वसूली विवाद, बीएसएनएल, बिजली, पानी के बिल से संबंधित प्रकरण आदि रखे जायेंगे तथा न्यायालय में लंबित प्रकरणों में चौक अनादरण के मामले, बैंक के वसूली मामलें, एमएसीटी मामले, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, अन्य सिविल प्रकरण एवं राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण आदि का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...