जिला प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे-जिला प्रभारी मंत्री
कोटा 13 मई। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आबकारी मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ जिले में सभी पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिए अधिकारी जनता के ट्रस्टी बनकर कार्य करें। उन्होंने लक्ष्य पूरे नहीं करने वाले विभागों को योजना क्रियान्यवयन के लिए विशेष शिविर लगाकर पात्र लोगों का चयन करने के निर्देश दिये।
जिला प्रभारी मंत्री शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समय पर मिले जिससे जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो सके। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में एक-दूसरे विभागों के समन्वय से लक्ष्य पूरे किए जाने हैं उनमें विशेष शिविर लगाकर मौके पर ही नागरिकों के आवेदनों की पूर्ति करवाएं तथा स्वीकृति जारी कर अंतिम रूप से उसका लाभ प्रदान करें। उन्होंने अन्न सुरक्षा योजना के पात्र नागरिकों को पोर्टल पर जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास करने तथा अपात्र लोगों को छंटनी कर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा व सहायता की योजनाओं में पात्र नागरिकों को चयन के लिए गांव-गांव में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा मंत्री ने विवेकानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करें। कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना में अनुदान की जानकारी किसानों को लहसुन एवं धनिया प्रसंस्करण ईकाई स्थापना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने इन्दिरा रसोई योजना का विस्तार कर जरूरतमंद नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, किसान मित्र योजना में कम प्रगति पर उन्होंने बैंकों से समन्वय करते हुए नगर निकायों को विशेष कैम्प आयोजित करने, विद्युत निगम को किसानों को बकाया जमा करवाकर विद्युत बिलों में अनुदान देने के निर्देश दिये।
फ्री जांच-फ्री ईलाज-
जिला प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक रोगी को फ्री जांच फ्री ईलाज की सुविधा की पालना शत्-प्रतिशत हों। उन्होंने जिला कलक्टर को विशेष टीम बनाकर प्रतिमाह अस्पतालों में निःशुल्क जांच व निःशुल्क दवा योजना की क्रियान्विति की जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को दवा अथवा जांच के लिए अस्पताल के बाहर नहीं जाना पड़ें। उप स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर मेडिकल कॉलेज तक सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पारदर्शिता से लाभ मिलें।
चिरंजीवी योजना का मिले लाभ-
चिकित्सा मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में शामिल सभी अस्पतालों में दी जा रही कैशलेस ईलाज की सुविधा का समय-समय पर जांच करने तथा बीमा क्लेम की राशि का उपयोग चिकित्सा उपकरणों के विस्तार में करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी अस्पताल में भर्ती गरीब, असहाय व्यक्ति जिसके द्वारा चिरंजीवी योजना में पंजीयन नहीं कराया गया है उसका मौके पर पंजीयन कर कैशलेस की ईलाज की सुविधा के लिए जिला कलक्टर को निर्देशित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से योजना में पंजीयन के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।
डीएमएफटी फण्ड से आएगी एमआरआई मशीन-
मेडिकल कॉलेज में एमआरआई के लिए लम्बी प्रतिक्षा सूची की जानकारी मिलने पर जिला प्रभारी मंत्री ने डीएमएफटी फण्ड से एमआरआई मशीन खरीद के लिए जिला कलक्टर को निर्देश दिए। इस मशीन के लिए को क्रय करने के लिए लगभग 14 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।
योजनाओं का हो प्रचार-प्रसार-
प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने सभी विभागों को फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को उनकी जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को सभी अस्पतालों में निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा व चिरंजीवी योजना की जानकारी प्रत्येक वार्ड में लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज में रोगियों के साथ आने वाले परिजनों के लिए प्रतिदिन योग शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध योजना में अधिक से अधिक नमूने लेकर जांच करने, शादी-विवाह को देखते हुए आगामी दो दिवस में सीएमएचओ को 50 नमूने दूध के तथा 25 मावा के लेकर उनकी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिलें, यह सुनिश्चित किया जाएं।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं की उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी अधिकारियों को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थित होने तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के फॉलो अप शिविरों में प्रभावी रूप से समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बीएम बैरवा, एएसपी सिटी प्रवीण जैन, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना, डीएसओ पुष्पा हरवानी, आयुक्त नगर निगम उत्तर राजपाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त दक्षिण अशोक त्यागी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
---00---
जिले में असहाय एवं निराश्रित परिवारों को निःशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए कमेटी का गठन
कोटा 13 मई। जिले में असहाय अथवा निराश्रित परिवार जिनके पास मुख्यमंत्री चिरंजीवी कार्ड नहीं हैं उनको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्बन्ध निजी एवं सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का लाभ प्रदान करने के लिए प्रस्तुत आवदेन, प्रार्थना पत्र के निस्तारण, अनुमोदन के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट शहर कमेटी के अध्यक्ष होंगे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय समूह अधीक्षक, संयुक्त निदेशक डीओआईटी, कोषाधिकारी सदस्य होंगे तथा प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सदस्य सचिव होंगे।
---00---
कोटा वृत में बेशकीमती खनिजों का अथाह भण्डार खनिज खोज और खनन कार्य मेें लाएं गति -एसीएस खनिज विभाग
-करौली में पोटाश तो दौसा में कॉपर गोल्ड के भण्डार
-राजस्व अर्जन पर जोन के अधिकारियों की सराहना कर हौशला अफजाई की
कोटा, 13 मई। अतिरिक्त मुख्य सचिव खनिज डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि कोटा वृत में बेशकीमती खनिजों का अथाह भण्डार है अधिकारी खनिज खोज और खनन कार्य मेें गति लाऐं। उन्होंने कहा कि कोटा वृत के करौली के सपोटरा के पास पोटाश के तथा दौसा में कॉपर व गोल्ड के भण्डार खोजे गए है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. अग्रवाल शुक्रवार को कोटा के खनिज भवन में वृत के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।उन्होंने कहा कि पोटाश के क्षेत्र में देश पूरी तरह से आयात पर निर्भर है ऐसे में पोटाश खनन के कंपोजिट लाइसेंस के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने दौसा में कॉपर व गोल्ड के भण्डार की भी चर्चा की और इसके खोज कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में माइंस विभाग द्वारा खनिज खोज से लेकर खनन प्लाटों की नीलामी, वैध खनन, अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक और राजस्व अर्जन में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के साथ ही नए खनन प्लाटों का डेलिनियेशन और उनकी नीलामी के कार्य में गति लानी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का खनिज खोज व खनन पर जोर रहा है ऐसे में खनिज विभाग को मेजर और माइनर खनिजों के खोज व खनन कार्य में तेजी लाने के साथ ही अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी व सख्त कार्यवाही करनी होगी।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध समूचे प्रदेश में 15 मई से एक माह का अभियान चलाया जाएगा। इसमें पुलिस, राजस्व, वन माइंस और परिवहन विभाग का संयुक्त दल बनाया गया है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने मेें अधिकारियों को जुट जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अप्रधान खनिजों के नये प्लॉट डेलिनियेशन, राजस्व अर्जन तथा खनिज खोज के लिये निर्देश प्रदान किये गये ।
अतिरिक्त निदेशक कोटा जोन महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि कोटा में लक्ष्य के विरुद्ध 104 प्रतिशत राजस्व अर्जित कर राजस्व अर्जन का नया रिकार्ड बनाया गया है। उन्होंने खान एवं भूविज्ञान विभाग की कोटा विंग द्वारा किये गये कार्याे की प्रगति, प्रधान खनिज आयरन ओर, पोटाश डिपोजिट करौली, कॉपर एवं गोल्ड डिपोजिट दौसा एवं रामगढ़ क्रेटर, बांरा की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक (खान) एम.पी.मीणा, अतिरिक्त निदेशक (भूविज्ञान) राजकुमार शर्मा, अधीक्षण भूवैज्ञानिक जी.एस.शेखावत, खनि अभियंता सतर्कता, ललित बाछरा, खनि अभियंता रामगजमंडी देवीलाल बंशीवाल, खनि अभियंता बून्दी पी.एल.सरोया, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक करौली ए.पी. सिंह, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक कोटा मोहन लाल कुमावत, भूवैज्ञानिक अंकित सोनी अजीत कुमार चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)