आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मई 2022

गुप्ता जी, हों, शर्मा जी हों, खान साहब हों

 

गुप्ता जी, हों, शर्मा जी हों, खान साहब हों , तुर्रम जी हों सभी के बेटे का कहना है कि उनका लोकतंत्र पर से यकीन सन 88 में ही उठ गया था 🙄, जब हमारी स्कूल की छुट्टियां हुई और रात को खाने की मेज़ पर पापा ने पूछा - "बताओ बच्चों छुट्टियों में दादा के घर जाना है या नाना के ?"
सब बच्चों ने खुशी से हम आवाज़ होकर नारा लगाया - "दादा के ..."लेकिन अकेली मम्मी ने कहा कि 'नाना के...।'
बहुमत चूंकि दादा के हक़ में था, लिहाज़ा मम्मी का मत हार गया और पापा ने बच्चों के हक़ में फैसला सुना दिया, और हम दादा के घर जाने की खुशी दिल में दबा कर सो गए ..।😴
अगली सुबह मम्मी 🙆 ने तौलिए से गीले बाल सुखाते हुए मुस्कुरा कर कहा- "सब बच्चे जल्दी जल्दी कपड़े बदल लो हम नाना के घर जा रहे हैं...।"
मेंने हैरत से मुँह फाड़ के पापा की तरफ देखा, तो वो नज़रें चुरा कर अख़बार पढ़ने कि अदाकारी करने लगे...बस मैं उसी वक़्त समझ गया था कि लोकतंत्र में फैसले आवाम की उमंगों के मुताबिक नहीं, बल्कि बन्द कमरों में उस वक़्त होते हैं, जब आवाम सो रही होती है...I😁😂😂

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...