जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
शहर के सभी ऐतिहासिक तालाबों का टीम करेगी सर्वे, हटेंगे अतिक्रमण
कोटा 25 मई। जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेकर शहर के तालाबों का सर्वे कर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर हटवाने तथा भविष्य में अतिक्रमण रोकने एवं विकास के प्रस्ताव तैयार करने के लिए टीम का गठन कर 7 दिवस में रिर्पोट देने के निर्देश दिये है। 15 जून तक सभी नालों की सफाई पूरी की जायेगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर के इको सिस्टम के लिए सभी जलस्रोतों का स्वरूप बरकरार रखने की आवश्यकता है जिससे जनसंरक्षण का कार्य निरन्तर जारी रह सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जो भी तालाब हैं उन्हें अतिक्रमण से बचाते हुए विकास का प्रस्ताव तैयार करें जिससे जैव विविधता सुरक्षित रह सके तथा इनका उपयोग पर्यटन महत्व में किया जा सके। उन्होंने शहर में स्ािित सभी ऐतिहासिक तालाबों का राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार सर्वे कर अतिक्रमणों को चिन्हित करने एवं विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए पांच विभागों की सयुक्त समिति का गठन करने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन जलस्रोतों में भविष्य में अतिक्रमण नहीं हो सके इसके लिए भी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करे जिससे इनका उपयोग शहर के सौन्दर्यकरण के लिए भी किया जा सके। अधिकारियों ने तालाबों के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार वर्तमान स्थिति एवं राजस्व, सिचाई व चम्बल सिचिंत परियोजना के रिकार्ड के अनुसार मिलान कर अतिक्रमण कर की स्थिति का आंकलन किया।
यह होगी समिति -
जिला कलक्टर ने ऐतिहासिक तालाब किशोर सागर, कोटडी, सूरसागर, रायपुरा व उम्मेदगंज के सर्वे एवं रिकार्ड के अनुसार मौका निरीक्षण कर अतिक्रमण चिन्हित करने व हटाने के लिए समिति का गठन किया है। अतिरिक्त कलक्टर शहर को समिति का नोडल अधिकारी बनाया है, जिनके नेतृत्व में सभी विभाग समन्वय से कार्य योजना को मूर्तरूप देंगे। समिति में सीएडी के अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभााग के अधीक्षण अभियंता, नगर विकास न्यास के उपायुक्त, उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार लाडपुरा को शामिल किया गया है। मौका निरीक्षण के समय स्थानीय पटवारी, गिरदावर एवं पुलिस अधिकारी भी रहेगे।
ये लिये निर्णय-
समिति सभी तालाबों का राजस्व रिकार्ड के अनुसार मौके पर सर्वे कर वर्तमान स्थिति के फोटोग्राफ भी तैयार करेंगी। समिति द्वारा तालाबों के पेटे में हो रहे अतिक्रमण का चिन्हिकरण कर नजरी नक्शा तैयार किया जायेगा। समिति अतिक्रमणों को हटाकर भविष्य में अतिक्रमण रोकने की कार्य योजना तैयार करेंगे। समिति की सिफारिश के आधार पर नगर विकास न्यास, नगर निगम, सीएडी तालाबों की सुरक्षा के लिए रोड, दिवार अथवा तार फेसिंग के प्रस्ताव तैयार करेंगी। समिति द्वारा 25 से 27 मई को कोटडी, 28 व 30 मई को सूरसागर, 31 मई व 1 जून को रायपुरा, 2 व 3 जून को उम्मेदगंज तालाब का मौका निरीक्षण किया जायेगा। समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 6 जून को पुन आयोजित होगी।
नालों की वर्षा पूर्व सफाई-
जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास को शहर के सभी नालों में चल रहे विकास कार्यो को 15 जून तक जारी रखते हुए उसके बाद सभी मलबे को हटवाने के निर्देश दिये। जिससे वर्षा के समय पानी के बहाव में रूकावट नही हो। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर के सभी नालों की 15 जून तक साफ-सफाई करवाकर कचरा हटवाने के लिए संसाधन लगाकर सफाई के बाद का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएडी के अधिकारियों को शहर में होकर गुजर रही नहरों की सफाई एवं क्षतिग्रस्त दिवारों को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये ताकि आवागमन के समय दुर्घटना को रोका जा सके।
ये रहे उपस्थित-
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बी.एम. बैरवा, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, दक्षिण राजपाल सिंह, उप सचिव यूआईटी मोहम्मद ताहिर, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन आर.के जैमनी, बैराज एडी अंसारी, सीएडी लखनलाल गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)