आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मई 2022

देवा गुर्जर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग , सड़कों पर उतरा गुर्जर समाज, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

 

देवा गुर्जर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग , सड़कों पर उतरा गुर्जर समाज, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
कोटा। हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज गुर्जर समाज सड़कों पर उतरा। गुर्जर समाज के लोगों ने बड़ी रैली का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया और प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखी। गुर्जर समाज के प्रदर्शन को देखते हुये कोटा कलक्ट्रेट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। किसी भी तरह के अप्रिय हालात को संभालने के लिये शहर के सभी थानों के जाब्ते के साथ ही आधा दर्जन पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात किया गया था।
गुर्जर समाज के लोग बुधवार को सुबह उम्मेद स्टेडियम से जिला कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालते हुए वहां पहुंचे। भारी भीड़ के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों को आरोप था कि देवा गुर्जर के परिजनों और गवाहों को धमकाया जा रहा है। समाज के लोगों ने देवा गुर्जर हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने के साथ ही उसके परिजनों और गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की।
गुर्जर समाज के लोगों का आरोप था कि इस हत्याकांड के पीछे बेगूं विधायक राजेंद्र विधूड़ी का हाथ है। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। देवा गुर्जर के परिजनों ने पुलिस पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाये। गुर्जर समाज के इस शक्ति प्रदर्शन में कोटा समेत आसपास के गांवों से भी लोग जुटे। इस दौरान कई लोग बाइक पर दूध की टंकियां लगाये हुये भी नजर आये।
देवा गुर्जर हत्याकांड के बाद उपजे हालात को देखते हुये पुलिस ने इसकी जांच के लिये एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी देवा गुर्जर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत 26 आरोपियों को पकड़कर जेल भिजवा चुकी है। देवा गुर्जर की हत्या के कई आरोपी वारदात के बाद मुकुंदरा के जंगलों में जाकर छिप गये थे। लेकिन पुलिस ने ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाकर कई आरोपियों को घने जंगलों से गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...