आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अप्रैल 2022

बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सभी विभाग समयबद्धरूप से करें-जिला कलक्टर

 

बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सभी विभाग समयबद्धरूप से करें-जिला कलक्टर
कोटा 4 अप्रैल। जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बजट घोषणाओं एवं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में विभागवार प्रगति की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को समयबद्धरूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की बजट घोषणाओं में जिन विभागों को भूमि की आवश्यकता है अथवा कार्य के लिए राशि प्राप्त की जानी है उसका प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं जिससे समय पर क्रियान्विति की जा सके। उन्होंने सभी विभागों बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग के लिए विभागीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को समयबद्धरूप से करते हुए निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा कर सभी विभागों को योजनाओं में पात्रता के आधार पर नागरिकों को स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने अथवा योजना में पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिलने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को नियमित रूप से पोर्टल पर ऑनलाईन कर विभागीय रैंकिंग की भी निगरानी रखें। कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित रहता है तो संबंधित विभाग उससे संपर्क कर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आम नागरिकों की कार्यालय में सुनवाई के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय, जन-प्रतिनिधियों से प्राप्त एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का अधिकारी स्वयं परीक्षण कर समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर लम्बे समय से लम्बित पाए जाने अथवा समस्या निराकरण की कार्यवाही से परिवादी के असंतुष्ट होने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, सीलिंग एसएन आमेठा, आयुक्त नगर निगम दक्षिण कीर्ति राठौड़, उपायुक्त राजपाल सिंह, उप सचिव यूआईटी मोहन लाल प्रतिहार, उप निदेशक स्थानीय निकाय दीप्ति मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---
जन-आधार नामांकन विशेष शिविर आयोजन कार्यक्रम
11 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किए जायेंगे शिविर
कोटा 4 अप्रैल। जिले में जन-आधार नामांकन से वंचित परिवारों का शत्-प्रतिशत नामांकन करवाने के लिए नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण में शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि शिविरों के आयोजन के लिए आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर वासुदेव मालावत व आयुक्त दक्षिण कीर्ति राठौड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी शिविर के लिए सभी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी इसके लिए आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति कर अपने स्तर पर निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर का संचालन प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक किया जाएगा।
यहां होंगे शिविर आयोजित-
नगर निगम कोटा उत्तर-
जिला कलक्टर ने बताया कि नगर निगम कोटा उत्तर में 11 अप्रैल को 11, 20, 21, 22, 23, 24, 42, 43, 44, 45, 61, 62 वार्डों के लिए बापू कॉलोनी के सामने रंगपुरा रोड पर शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 13 अप्रैल को 25, 26, 27, 46, 47, 59, 60, 63, 64 वार्डों के लिए भीमगंजमण्डी थाने के पीछे, 19 अप्रैल को 8, 9, 10, 37, 48, 57, 58, 65, 66, 67 वार्डों के लिए कायन हाउस नयापुरा में, 21 अप्रैल को 1, 2, 28, 29, 30, 31, 32, 49, 50, 51, 68, 69, 70 वार्डों के लिए सरकारी डिस्पेंसरी के पीछे कुन्हाड़ी में, 25 अप्रैल को 5, 35, 36, 53, 54, 55, 56 वार्डों के लिए हिन्दू धर्मशाला आर्य समाज रोड़ रामपुरा में, 27 अप्रैल को 6, 7, 3, 4, 33, 34, 52 वार्डों के लिए राष्ट्रदूत कार्यालय के समाने मोखापाड़ा में तथा 29 अप्रैल को 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 38, 39, 40, 41 वार्डों के लिए इन्द्रागांधी नगर डीसीएम में शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम कोटा दक्षिण-
जिला कलक्टर ने बताया कि नगर निगम कोटा दक्षिण में 12 अप्रैल को 1, 21, 22, 23, 46, 47, 60 वार्डों के लिए मल्टीपरपज स्कूल के सामने गुमानपुरा में शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को 2, 3, 4, 5, 24, 25, 26, 61, 72, 73, 74 वार्डों के लिए आशापाला मंदिर के पास किशोरपुरा में, 20 अप्रैल को 48, 49, 50, 62, 63, 64, 75, 76, 77, 80 वार्डों के लिए कोटिल्य भवन के पीछे टीचर्स कॉलोनी में, 22 अप्रैल को 6, 7, 8, 27, 28, 29, 30, 32, 51, 66, 65 वार्डों एवं 26 अप्रैल को 9, 10, 31, 33, 34, 35, 36, 37, 52, 53 वार्डों के लिए श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन में शिविर आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को 54, 55, 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 78 वार्डों के लिए श्यामा प्रसाद सामुदायिक भवन महावीर नगर तृतीय में, 2 मई को 12, 13, 14, 38, 39, 40, 41, 56, 57, 79 वार्डों के लिए जैन मंदिर के पास विज्ञान नगर में, 4 मई को 15, 20, 42, 43, 44, 45, 58, 59 वार्डों के लिए पुलिस चौकी के पीछे सब्जीमंडी छावनी में तथा 5 मई को 11, 16, 17, 18, 19 वार्डों के लिए रायपुरा चौराहा पर शिविर आयोजित किया जाएगा।
ये होंगे कार्य-
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर में नये जन आधार नामांकन करवाना, नये सदस्य के नाम जुड़वाने की सुविधा, जन आधार नामांकन में से सदस्य हटाना, सदस्यों का एक परिवार से दूसरे परिवार में स्थानान्तरण तथा जन आधार नामांकन की अन्य सूचनाओं में संशोधन आदि कार्य शिविर स्थल पर किया जाएगा।
शिविर से संबंधित को दिए निर्देश-
जिला कलक्टर ने शिविर प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर स्थल पर हेल्पडेस्क लगाकर शिविर में आने वाले सभी लाभार्थियों को जन आधार से संबंधित जानकारी देने, नामांकन भरने एवं अन्य सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधित तिथियों से पूर्व अनामांकित परिवारों एवं सदस्यों की सूची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या आशा सहयोगिनियों द्वारा महिला पर्यवेक्षक के सुपरविजन तैयार करवायेंगे। संबंधित महिला पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र में होने वाले जन आधार नामांकन कैम्प में उपस्थित होकर अधिक से अधिक जन आधार नामांकन करवायेंगे। सभी आंगनबाड़ी एवं आशा सहयसोगिनी अपने क्षेत्र में शिविर से पूर्व जन आधार नामांकन का प्रचार-प्रसार करेंगी।
उन्होंने वार्ड पार्षदों से आव्हान किया है कि वे अपने वार्ड में आयोजित शिविर तिथियों से पूर्व अपने वार्ड में जन आधार नामांकन से शेष परिवार एवं सदस्यों को शिविर में जन आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे एवं जन आधार कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयसोग देंगे जिससे वार्ड में कोई भी परिवार जन आधार कार्ड से वंचित नहीं रहें।
उन्होंने उपनिदेशक आर्थक एवं सांख्यिकी विभाग को निर्देश दिए हैं कि जन आधार नामांकन प्रपत्र तथा शिविर के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध करायेंगे। उप निदेशक जनसम्पर्क विभाग शिविरों की सूचना का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने बताया कि अभियान को सूचारू रूप से गति देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के कमरा संख्या 1 में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 0744-2325342, 2323557 है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी संयुक्त निदेशक मुख्य आयोजना अधिकारी जेपी महावर तथा अतिरिक्त प्रभारी उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग निर्मल कुमार सोनी एवं अभिषेक जैन सहायक होंगे।
---00---
आईपीडी टावर के शिलान्यास समारोह का होगा 5 व 6 अप्रैल को सीधा प्रसारण
आम नागरिक विशेषज्ञों की परिचर्चा से हो सकेंगे लाभान्वित
कोटा 4 अप्रैल। जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में निर्मित होने वाले आईपीडी टावर के शिलान्यास समारोह एवं निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी एवं फेस्टेवल का आयोजन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण डीओआईटी द्वारा यूट्यूब, फेसबुक एवं सभी ग्राम पंचायतों के वीसी कक्ष में किया जाएगा।
जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि 5 व 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में निर्मित होने वाले आईपीडी टावर के शिलान्यास समारोह एवं निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी एवं फेस्टेवल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह का सीधा प्रसारण डीओआईटी द्वारा यूट्यूब एवं फेसबुक पर तथा राज्य के सभी ग्राम पंचायतों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर वीसी केन्द्रों पर किया जाएगा। उन्होंने समारोह के सीधे प्रसारण में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के आमजन एवं जन-प्रतिनिधिगणों से आव्हान किया है कि सीधे प्रसारण में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समारोह में आमजन के स्वास्थ्य के संबध में महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा तथा प्रश्न-उत्तर सैशन का आयोजन किया जाएगा। जिससे आमजन के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर होने वाली चर्चा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सकें।
---00---
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित होंगे कार्यक्रम
6 अप्रैल को दांडी मार्च का होगा समापन
कोटा 4 अप्रैल। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में अंहिसा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
खादी बोर्ड उपाध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएं। सभी विभाग युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने 6 अप्रैल को दांडी मार्च के समापन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी विभागों की भागीदारी एवं गांधी जी के विचारों को प्रदर्शित करते फ्लैक्स व सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित करवाने का सुझाव दिया।
अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव व अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाकर ऐतिहासिक महापुरूषों के योगदान की जानकारी युवाओं तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में जिम्मेदारी तय करते हुए अधिकारियों को सफलतापूर्वक भागीदारी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दांडी मार्च के समापन पर आयोजित होने वाली रैली में विभागों के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, नेहरू युवा केंद्र के युवा, स्काउट गाइड भाग लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में दांडीमार्च के योगदान की जानकारी युवाओं तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम दक्षिण कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, उपायुक्त नगर निगम उत्तर एचडी सिंह, अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्य नरेश विजयवर्गीय, संदीप दिवाकर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये होंगे कार्यक्रम-
6 अप्रैल को दांडी मार्च के समापन अवसर पर प्रातः 6ः30 बजे गांधी चौक रामपुरा से किशोर सागर की पाल बारदरी तक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांधी जी के भजनों एवं फ्लैक्स के माध्यम से चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। 11 अप्रैल को कस्तूरबा गांधी जयंती के अवसर पर सूचना केन्द्र में प्रातः 11 बजे से महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा तथा महिला स्वयंसहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में हाड़ौती का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान एवं भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेषज्ञ परिचर्चा में भाग लेंगे। 13 अप्रैल को जलियावाला बाग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता आंदोलन में जलियावाला बाग घटना की भूमिका एवं प्रभाव पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट सर्किल पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...