मोखापाड़ा महिला मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया गणगौर महोत्सव कोटा।मोखापाड़ा महिला मंडल ने गणगौर महोत्सव मोखा पाड़ा स्थित काका भतीजे के मंदिर के पास हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं ने नृत्य एवं गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी। श्रीमती सविता त्यागी एवं हन्सा गौतम के निर्देशन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णाअग्रवाल ने की ।कार्यक्रम में मिसेज गणगौर का पुरस्कार कल्पना गौतम को दिया गया। इससे एक दिन पूर्व महिलाओं ने काका भतीजे के मंदिर तक गाजे बाजे के साथ मंगल कलश ला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनाली उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतिमा गौतम ,प्रभा गौतम, अनिता गौतम एवं ज्योति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)