स्वायत्त शासन मंत्री चार दिवसीय दौरे पर कोटा में
विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग
कोटा 12 अप्रेल। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल चार दिवसीय दौरे पर 16 अप्रेल तक कोटा में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री बुधवार 13 अप्रेल को प्रातः 8 बजे पंजाबी सभा भवन से दानबाड़ी तक सामूहिक जुलूस में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि गुरूवार 14 अप्रेल को प्रातः 10 बजे डीसीएम चौराहा पर बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान परिसर में दिगम्बर समाज के श्री महावीर जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे, दोपहर 12 बजे ओसवाल भवन श्रीनाथपुरम में श्री महावीर जयंती एवं भवन का लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे, दोपहर 1 बजे अदालत चौराहा स्थित अम्बेड़कर प्रतिमा स्थल पर डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की 131 वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे, रात्रि 8 बजे अदालत चौराहा स्थित अम्बेड़कर प्रतिमा स्थल पर डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का 131वां जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रात्रि 9 बजे केटीवीएस गार्डन में पंजाबी समाज का वैशाखी एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 15 अप्रेल को अदालत चौरहा पर डॉ. भीमराव अम्बेड़कर साहब के जन्मदिवस पर कार्यक्रम में भाग लेंगे, दोपहर 12 बजे टैगोर नगर स्थित श्री पदमावती पोरवाल जैन समिति के भूखण्ड का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार 16 अप्रेल को रात्रि 9ः30 बजे गोदावरी धाम परिसर में भजन संध्या में शामिल होंगे।
---00---
इन्वेस्टर समिट के एमओयू को धरातल पर लाने में विभाग सक्रिय सहयोग करें-जिला कलक्टर
कोटा 12 अप्रेल। जिले में औद्योगिक निवेश के लिए आयोजित किए गए इन्वेस्टर समिट में किए गए एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमियों ने भाग लिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के निराकरण में सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट में जिले में किए गए एमओयू अथवा एलओआई के लिए विभागों से प्राप्त की जाने वाली अनापत्ति, भूमि कन्वर्जन अथवा रास्तों के निकास संबंधी प्रकरणों में प्रत्येक विभाग गम्भीरता से लेकर निर्धारित समय में कार्यवाही पूरी करें। उन्होंने इन्वेस्टर समिट के एमओयू में से 14 इकाईयों के लिए भूमि की तलाश के प्रकरणों में सभी उपखण्ड अधिकारियों को सक्रियता से भूमि चिन्हित कर कन्वर्जन संबंधी कार्य में शीघ्रता से प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में नगर विकास न्यास अधिकारियों को भूमि कन्वर्जन, उद्योग स्थापना, होटल एवं अन्य इकाईयों की स्थापना के लिए प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन कर शीघ्र सहमति प्रदान करनेे के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ता प्रदान करने, उद्यमियों द्वारा चिन्हित भूमि पर अतिक्रमण या सीमाज्ञान के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के द्वारा चिन्हित भूमि पर विद्युत तारों के शिफ्टिंग, पेयजल व्यवस्था तथा पर्यावरण स्वीकृति संबंधी प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों को एनओसी जारी करने एवं विभागों से विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियां के समयबद्ध प्रदान करने के लिए उद्योग विभाग एवं रीको के अधिकारियों को साप्ताहिक समीक्षा कर संबंधित विभागों से त्वरित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सांगोद क्षेत्र में विद्युत लाईन शिफ्टिंग करवाने के मामले में डिमांड नोट जमा होने के बाद देरी को गम्भीरता से लेकर विद्युत निगम से समन्वय कर शीघ्र शिफ्टिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों को आव्हान किया कि आने वाला समय कोटा में पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगा। चम्बल रिवर फ्रंट पर देश-विदेश के सैलानी देखने आएंगे, होटल व्यवसाय में उद्यमी निवेश कर पर्यटन सुविधाओं के क्षेत्र में भी आगे आए।
संयुक्त निदेशक एवं महाप्रबन्धक उद्योग सीताराम पुनिया ने बताया कि जिले में 6 जनवरी को आयोजित किए गए इन्वेस्टर समिट में 62 एमओयू व 25 एलओआई प्राप्त हुए थे। जिसमें से 2 एमओयू द्वारा उत्पादन शुरू कर दिया गया, 3 इकाईयों द्वारा इस माह उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 19 एमओयू के प्रकरणों में उद्यमियों द्वारा इकाईयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 18 एमओयू द्वारा इकाई निर्माण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है, जिनमें नगर विकास न्यास, पर्यटन व राजस्व विभाग से एनओसी अथवा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। 14 इकाईयों द्वारा जिले में भूमि तलाश की जा रही है जिसके लिए विभाग द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है। रीको के वरिष्ट क्षेत्रीय प्रबन्धक एसके गर्ग ने बताया कि रीको द्वारा इन्वेस्टर समिट में 18 एमओयू व 13 एलओआई हुए थे जिनमें कार्य प्रगति पर है।
बैठक में 15 एमओयू तथा 3 एलओआई के एनओसी व अनुमति के लम्बित मामलों की विभागवार समीक्षा कर उद्यमियों से सीधा संवाद किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग एसएन आमेठा, एसडीएम कोटा दीपक मित्तल, दीगोद पुष्पा हरवानी, उप निदेशक पर्यटन विकास पांडया सहित नगर विकास न्यास, नगर पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित रहें।
---00---
कोविड-19 वैक्सीनेशन जिला टास्क फोर्स एवं कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित
जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण में गति प्रदान करें-जिला कलक्टर
कोटा 12 अप्रेल। कोविड-19 वैक्सीनेशन जिला टास्क फोर्स एवं कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 12 से 14 वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण के लिए निजी एवं राजकीय विद्यालयों में कैम्प आयोजित किए जाएं जिससे शीघ्र टीकाकरण प्रक्रिया में गति मिल सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसमें लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट की संभावना को देखते हुए आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय साबित हुआ है। जिले में 14 वर्ष तक का कोई भी बच्चा वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहें। उन्होंने शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करते हुए निजी एवं सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत् सभी विद्यार्थियों को डाटाबेस के आधार पर वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चरणबद्ध रूप से विद्यालयवार कार्यक्रम बनाकर शहरी क्षेत्रों तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक के विद्यालयों में वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने, प्रार्थना सभाओं में कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी देने तथा निर्धारित दिवस पर सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 18 आयु वर्ग तक के वैक्सीनेशन से वंचित बच्चों को भी लक्ष्य तय कर शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक स्तर टीकाकरण को गति देने के लिए सीएचओ के लिए प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से आव्हान किया है कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करवाएं जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सकें।
फ्लैगशिप योजनाओं त्वरित रूप से क्रियान्वयन करें-
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं जिससे जरूरतमंद को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाईयों की कमी नहीं हो इसके लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना से आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग एसएन आमेठा, सीएमएचओ भूपेन्द्र सिंह तंवर, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, निजी विद्यालय के संचालक एवं कोचिंग संस्थानों के संचालक उपस्थित रहें।
---00---
हाड़ौती का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान एवं भूमिका विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
हाडौती की महिलाओं का देश की आजादी में अतुलनीय योगदान -उपाध्यक्ष खादी बोर्ड
कोटा 12 अप्रेल। आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में मंगलवार को हाड़ौती का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान एवं भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन सूचना केन्द्र के सभागार में किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि खादी बोर्ड उपाध्यक्ष पंकज मेहता रहे।
उपाध्यक्ष ने कहा कि हाड़ौती संभाग की महिलाओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय और महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि नगेंद्र बाला, केसरी सिंह बारहठ की पुत्री थी जो 1941 से 1947 तक किसान आंदोलनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आगे चलकर स्वतंत्रता के पश्चात राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख होने का गौरव भी प्राप्त होने के साथ साथ विधानसभा सदस्य भी रही। उन्होंने कहा ऐसी हजारों महिलाएं हैं जो देश की आजादी के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया परंतु उनका नाम इतिहास के पटल पर नाम दर्ज नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि हाडौती की महिलाओं ने अपने परिवार को प्राथमिकता नहीं देकर देश की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने कहा हमें उनके द्वारा किए गए संघर्ष एवं त्याग को स्मरण में रखते हुए देश के विकास में हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
गांधी विचारक नरेश विजयवर्गीय ने कहा कि आजादी के समय गांधी जी विचार थे कि अपने विरोधियों को विचारों को सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे विचारों में मतभेद नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढी को देश के विकास में भागीदार बनने के लिए सकारात्मक सोच एवं सौहार्दपूर्ण जीवन शैली को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ मंजू शर्मा, डॉ एचएम गोस्वामी सहित आंगनबाडी सहायिका एवं सहयोगिनी उपस्थित रहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)