आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अप्रैल 2022

देर रात से सुबह तक,2 पुण्यात्माओं के नैत्रदान सम्पन्न

देर रात से सुबह तक,2 पुण्यात्माओं के नैत्रदान सम्पन्न
 

जनरल मर्चेंट एसोशिएन,कोटा के अध्यक्ष राकेश जैन मड़िया के पिता जी श्रीमान त्रिलोक चंद जी (77 वर्ष) का सोमवार देर रात तलवंडी के निजी अस्पताल में निधन हो गया ,राकेश जी अपने पिता के समान ही सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहे हैं, पिताजी के देवलोक गमन के उपरांत उन्होंने तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गॉड को पिताजी के नेत्रदान करवाने के लिए संपर्क किया । 

सूचना मिलते ही,डॉ गौड़ अपने साथ ईबीएसआर,कोटा के टेक्नीशियन को लेकर त्रिलोक जी के गुलाब बाड़ी रामपुरा स्थित निवास पर पहुंचकर और परिवार के तीनो बेटों दिनेश राजेश व राकेश की सहमति के उपरांत ,घर के सभी सदस्यों एवं आस-पड़ोस के लोगों के बीच में रात 12:30 बज़े नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । 

इसी क्रम में तलवंडी निवासी श्रीमती चांद देवी जैन (71 वर्ष) के मृत्यु की सूचना भी संस्था के ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल जी द्वारा प्राप्त हुई,परिजनों की इच्छा अनुसार उनके बेटे निरंजन व पवन जैन जी की सहमति पर श्रीमति चाँद देवी जी के नैत्रदान की प्रक्रिया निवास स्थान पर ही संपन्न हुई । ज्ञात हो कि अभी थोड़े समय पहले ही चांद देवी जी के समधी श्रीमान रामप्रसाद जी जैन साहब का भी नेत्रदान संस्था के सहयोग से सम्पन्न हुआ था,उसी से प्रेरित होकर परिवार के सदस्यों ने माताजी चांद देवी जी का भी नेत्रदान संपन्न कराया ।
 
ईबीएसआर कोटा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ के के कंजोलिया ने बताया कि,गर्मियों के समय में नेत्रदान का कार्य मृत्यु के उपरांत 6 से 8 घंटे के अंदर ही संभव है, साथ में यह भी ध्यान रखना है कि,नैत्रदान होने तक ,नेत्रदाता की आंखें और पंखा पूरी तरह बंद रहे और उन पर कोई गीला रुमाल रख दें,जिससे कॉर्निया में नमी बनी रहे और वह सूख न सकें।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...