स्वायत्त शासन मंत्री ने रैगर महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग
उन्नति के लिए कुरूतियां त्याग कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढें युवा-स्वायत्त शासन मंत्री
कोटा 24 अप्रेल। स्वायत्त शासन मंत्री ने रविवार को रैगर महासभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर प्रतिभाओं का सम्मान किया। समारोह की अध्यक्षता विधायक संदीप शर्मा ने की विशिष्ठ अतिथि यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी रहे।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को आगे बढने के अवसर प्रदान किये जा रहें है युवा उनका लाभ लेकर देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनें। उन्होंन कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों को पहल करते हुए उन्हे सुविधाऐं प्रदान करनी होगी, इस कार्य में उनको सरकार द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा संविधान में जो अधिकार दिये है उनका उपयोग कर समाज का पिछड़ापन दूर करें तथा युवाओं को बदलाव के लिए पेरित करें। उन्होंने कहा कि समाज के जागरूक एवं संगठनों के पदाधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वे समाज में व्याप्त कुरूतियों को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करें तथा शिक्षित एवं संस्कारित समाज के निर्माण में भागीदारी निभाऐं। उन्होंने सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं की ओर मुखतिब होकर कि वे अन्य साथियों को भी आगे बढने के लिए प्रेरित करें। इस प्रकार के सम्मान समारोह से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
विधायक कोटा दक्षिण ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिमछोर पर बैठे नागरिक तक पहुंचे इसके लिए पदाधिकारी सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति में शिक्षा का बड़ा महत्व है ऐसे में लड़के-लड़की सबको समानता देकर शिक्षा दिलायें। उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को युवाओं के लिए प्रेरक बताया।
महासभा के प्रदाधिकारी सेवानिवृत आईएएस बीएल नवल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर युवा प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कुरूतियां त्याग कर शिक्षा की ओर बढने का आव्हान किया।
इससे पूर्व समाज की प्रतिभाओं का अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध नागरिक एवं सम्मानित होने वाली प्रतिभाऐं उपस्थित रही।
---00---
स्वायत्त शासन मंत्री ने किया आराधना धाम का शिलान्यास
कोटा 24 अप्रेल। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को गिरधरपुरा गांव स्थित जैन मन्दिर परिसर में आराधना धाम का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सम्बोधित किया। प्रेमचन्द जैन बजाज चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह की अघ्यक्षता डॉ. हुकमचन्द भारिल्ल द्वारा की गई।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि समाजों की उन्नति एवं संस्कार में सामाजिक संगठनों एवं ट्रस्टों का महत्वपूर्ण योगदान है, सरकार द्वारा कोटा में 127 सामाजिक संगठनों को इसी उद्देश्य के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि जैन दर्शन विश्व शंति एवं अहिंसा का संदेश देता है, इस संदेश को जन-जन तह पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द जैन बजाज चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्धारित समय में कार्य पूरा किया जाकर जिस सेवा भाव से लक्ष्यों को पूरा किया जा रहा है उससे अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी होगी। उन्होंने कहा कि कुन्द-कुन्द कहान अपने उद्देश्यों की और सफल हो रहा है, इसमें आराधना धाम पूरा होने पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को ठहरने की सुविधा मिल सकेगी।
स्वायत्त शासन मंत्री ने जैन दर्शन एवं सिद्धांतों की जानकारी अन्य समाजों को देने के लिए सामुहिक क्षमावाणी पर्व मनाकर सामाजिक एकता एवं समन्यवय का संदेश देने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सभी धर्मों एवं समाजों में एकता एवं मेलमिलाप की भावना बढेगी तथा सामाजिक समरसता आयेगी।
समारोह को डॉ. हुकमचन्द भारिल्ल, प्रेमचन्द जैन सहित गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। आराधना धाम में 108 फ्लैट बनाये जायेंगे जिसमें देशभर से आने वाले दर्शनार्थी रहवास कर सकेंगे। इस अवसर पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)