आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अप्रैल 2022

आजकल वो, "मैं देश नहीं बिकने दूंगा" जैसी खूबसूरत बातें नहीं करते !

 

आजकल वो, "मैं देश नहीं बिकने दूंगा" जैसी खूबसूरत बातें नहीं करते !
🤔 अब वो 100 दिन में स्विस बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की बात नहीं करते !
🤔 अब वो सब के खाते में 15-15 लाख रुपए आने की बात नहीं करते !
🤔 अब वो अपनी गलती निकलने पर चौराहे पर आ कर सजा़ खाने की बात नहीं करते !
🤔 अब वह चीन को लाल आंखें दिखाने की बात नहीं करते !
🤔 अब वो एक के बदले 10 सर लाने की बात नहीं करते !
🤔 अब वो जिस देश का रुपया गिरता है उस देश के प्रधानमंत्री की इज्जत गिरती है, ऐसी बातें नहीं करते !
🤔 अब वो देश की गिरी हुई जी. डी. पी. पर मुंह नहीं खोलते
🤔 अब वो "बहुत हुआ नारी पर अत्याचार" वाले नारे नहीं लगाते !
🤔 अब वो भ्रष्टाचारी नेताओं को जेल में डालने की बात नहीं करते !
🤔 अब वो 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात नहीं करते !
🤔 अब वो बुलेट ट्रेन की बात नहीं करते !
🤔 अब वो अच्छे दिनों की बात नहीं करते !
🤔 अब वह किसानों की आय दोगुनी करने की बात नहीं करते !
🤔 अब वो सबको शिक्षा सबको रोजगार की बात नहीं करते।
🤔 अब वो डीजल पेट्रोल के दाम पर बात नहीं करते !
🤔 अब वो वोट देने से पहले गैस सिलेंडर को हाथ जोड़ने वाली सलाह नहीं देते !
🤔 अब वो "रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे" वाला भाषण नहीं देते !
🤔 अब वो हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने की बात नहीं करते !
🤔 अब वो "महंगाई डायन" और "बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार" वाले नारे नहीं लगाते !
🤔 अब वो "मुझे 50 दिन दे दो" वाले जुमले नहीं मारते
🤔 अब वह हर साल 2 करोड रोज़गार देने की बात नहीं करते !
👉 अब वो भव्य राम मंदिर बनने को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हैं
👉 अब वो अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी की बात करते हैं
👉 अब वो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं
👉 अब वो "पाकिस्तान कंगाल हो गया" जैसे फालतू बात करते हैं
👉 अब वो जिन्ना और पटेल की बात करते हैं
*ऐसा क्यों ?*
*क्योंकि उसे पता है, धर्म ही ऐसा मुद्दा है जिससे जनता को बार बार मूर्ख बनाया जा सकता है...*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...