विप्र समाज एवं सरकार के बीच का सेतु है विप्र कल्याण बोर्ड-महेश शर्मा
कोटा।आज विप्र कल्याण बोर्ड के नव मनोनीत अध्यक्ष महेश शर्मा का कोटा प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानो पर स्वागत सत्कार किया गया। इसी दौरान कोटा दक्षिण कांग्रेस प्रत्याक्षी एवं पीसीसी सचिव राखी गौतम के तत्वाधान मे दादाबाडी स्थित गौतम वाटिका मे सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज के विभिन्न घटको की ओर से अभिनन्दन समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान गौतम द्वारा शर्मा को प्रतीक चिन्ह स्वरूप परसा भेंट किया तदोपरांत शाल ओडाकर एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
उपस्थित समाज बंधुओ को शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सर्वागीण विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र पर सरकार का प्रमुख फोकस हैं। समाज की छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार द्वारा मुझे मनोनीत किया गया है ताकि समाज मे व्याप्त समस्याओं का त्वरित प्रभाव से निराकरण किया जा सकें।
आयोजन का संचालन ओम शर्मा द्वारा किया गया। समारोह के समापन दौरान समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता विध्याशंकर गौतम द्वारा आगन्तुको का आत्मिकता पूर्वक आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष पं.गोविन्द शर्मा,अनुप ठाकुर,अरविंद कौशल,हरिसूदन शर्मा,जगमोहन गौतम,संतोष शर्मा,कुन्जबिहारी शर्मा , के के शर्मा कमल विज्ञाननगर ,रेणु गुर्जरगौड,इंदु गौतम,प्रदीप दाधिच,संजय गौतम,राजेन्द्र शर्मा (रम्मू पंडित) भगवान स्वरूप् गौतम,जगदीश शर्मा,हीरेन्द्र शर्मा,अरूण गौतम,प्रवीण पंचैली,अनुराग गौतम,पुष्पचंद शर्मा,भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू,)प्रमोद पालीवाल,मोहित गौतम,सुनील वशिष्ठ,राजेन्द्र गौतम,ईश्वर शर्मा,अनिल तिवारी,अनिल शर्मा,श्याम गौतम,रामस्वरूप शर्मा,देवेद्र भार्गव,कौशल किशोर तिवारी,रासबिहारी पारिक,हंसा त्यागी,नेमीचंद शर्मा,सुरेश श्रृंगी,डाॅ.बृजसुन्दर गौतम,मनोज गौतम,रेखा हरित,गोविंद शर्मा,डॉ अनिल शर्मा,लेखा दुबे, कुंजबिहारी गौतम,भगवान गौतम,पार्षद सुनील गौतम,राधेश्याम चतुर्वेदी,दुष्यंत बडासिया,ज्योति गौतम,अरूण भार्गव,प्रफुल्ल पाठक,बीना शर्मा,नीता गौतम,प्रतिभा गौतम,शोभा शर्मा,शालिनी गौतम,तरूण चतुर्वेदी,जितेंद्र गौतम,हर्षित गौतम,प्रेम पालीवाल,स्वप्निल शर्मा,नरोत्तम शर्मा सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)