राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष को मातृ शोक,नैत्रदान सम्पन्न
2. सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी मेहता परिवार ने कराया माँ का नैत्रदान
3. पिताजी के बाद माताजी का भी नैत्रदान,पुत्रों की सहमति पर सम्पन्न
राजस्थान
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री पंकज मेहता जी की माताजी
श्रीमती संतोष मेहता जी का आज सुबह उनके निवास पर ही आकस्मिक निधन हो गया ।
शाइन इंडिया फाउंडेशन के अनवरत जागरूकता अभियान से अब संभाग भर में
नेत्रदान का कार्य परिवार में परंपरा की तरह बन गया है । इसी परंपरा के तहत
पंकज जी ने तुरंत ही माता जी के देवलोकगमन के उपरांत नेत्रदान के लिए शाइन
इंडिया फाउंडेशन को संपर्क किया । सूचना मिलते ही, डॉ कुलवंत गौड़ ने
ईबीएसआर,के तकनीशियन के सहयोग से नैत्रदान का पुनीत कार्य सम्पन्न करवाया ।
परिवार में परंपरा बन रहा है नैत्रदान :
ज्ञात
हो कि जनवरी 2016 में पंकज जी के पूजनीय पिताजी श्रीमान राजेंद्र जी जैन
का आकस्मिक निधन होने के उपरांत भी सभी भाइयों डॉ सुभाष,पंकज औऱ प्रभतिराज
की सहमति से नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ था,उसी परंपरा को आगे
बढ़ाते हुए माताजी का भी नेत्रदान संपन्न हुआ ।
शोकाकुल
परिवार के बेटे डॉक्टर सुभाष मेहता ने कहा कि, नेत्रदान का पुनीत कार्य घर
के शोक को भी थोड़ा कम करता है, परिजन की मृत्यु के कारण परिवार में शोक
का माहौल बनता है,इस तरह के माहौल में किसी दृष्टिहीन की आँखों में रोशनी
देने का कार्य मन को काफ़ी सुकून देता है और सभी में एक सकारात्मक सोच को
बनाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)