आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अप्रैल 2022

देश में घोटाले अव्वल तो , मिल बाँट कर हो रहे है

 देश में घोटाले अव्वल तो , मिल बाँट कर हो रहे है , इसलिए बाहर नहीं आते , जय शाह वगेरा के खिलाफ शिकायतें भी आती हैं , तो जाँच नहीं होती , कोटा के एक विधायक ने , तो भाजपा के नेता की खुली ब्योरेवार शिकायत भी की थी कोई कार्यवाही नहीं हुई , अब कैग ने अलबत्ता आधार कार्ड में यू आई डी ऐ आई वेरिफिकेशन में तीन हज़ार करोड़ के घोटाले की पोल खोली है , लेकिन अव्वल तो जांच होगी नहीं , और जाँच हुई तो क्लीन चिट , अगर मगर किन्तु लेकिन परन्तु के साथ पहले से ही तय्यार है इस घोटाले पर , अब तक माननीय प्रधानमंत्री , ग्रह मंत्री , सी बी आई , जांच एजेंसियों , सर संघ संचालक , या फिर कथित देश भक्त बनाम अंध भक्तों के कोई बयान , खुली जांच कराने बाबत , दोषी लोगों को सज़ा करवाने बाबत नहीं आये है, ,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...