डॉ साकेत गोयल के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन
*कांग्रेस के कार्यकर्ताओं धरना समाप्त कर कराए बयान दर्ज*
कोटा,23 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले कोटा के विख्यातनाम अस्पताल कोटा हॉट के निदेशक डॉ साकेत गोयल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर आज शनिवार को पूर्व घोषणा के अनुसार युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरपाल सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाना विज्ञान नगर पहुंचे और धरना प्रारंभ किया। धरने पर बैठने से पूर्व ही डीएसपी संजय सिंह ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को थाने में अंदर बुलाकर समझाइश की और डॉ साकेत गोयल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया डिप्टी संजय सिंह के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया। साथ ही बीते शुक्रवार को डॉ साकेत गोयल के खिलाफ सौंपे परिवाद पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉ साकेत गोयल के खिलाफ अपने बयान दर्ज करवाएं करवा सख्त कार्रवाई करने की मांग की धरने में मुख्य रुप से असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) S.M के प्रदेश महासचिव दुष्यन्त सिंह गहलोत, युवक कांग्रेस नेता हसनैन रजा, गुलाम मुस्तफा, प्रशांत त्रिपाठी, विजय कुमार, दिनेश लोढ़ा,राहुल, यूनुस, शहजाद खान, सौरव गुर्जर, श्योब खान, सूरज, कुशल, सोहेल, आसिफ, दानिश, शाहरुख, कलाम, नाजिम, अमित कुमार सहित कई युवा मौजूद थे!
श्रीमान संपादक महोदय
सादर प्रकाश नार्थ
दैनिक
भवदीय
हरपाल सिंह राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)