आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अप्रैल 2022

औरतो की 7 #विचित्र सच्चाईयाँ ...

 

औरतो की 7 #विचित्र सच्चाईयाँ ...
1 ये बचत में विश्वास करती हैं
2 फिर भी महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं
3 महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं, फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है
4 पहनने को कुछ भी नहीं होता है फिर भी आलमारी में इंच भर भी जगह नहीं होती...और सजती बहुत सुन्दर हैं
5 सजती बहुत सुन्दर हैं,पर सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं
6 सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे
7 चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो विश्वास नहीं करतीं
*संक्षेप में -
*औरत भिण्डी जैसी है .. और किसी के साथ नहीं बनती हैं
-----+--+++++++------------
*पुरुष हमेशा खुश क्यों रहते हैं ???
*ये हैं उसके 7 कारण*
1. फोन पर बात 30 सेकेंड
2. 5 दिन की यात्रा पर 1 पेन्ट ही काफी
3. आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की
4. पूरी जिंदगी 1 ही हेयर स्टाइल
5. किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए 20 min ही काफी
6. दूसरों के कपड़ों से कोई जलन नहीं।
7. कोई नखरे नहीं। सीधी साधी लाइफ स्टाइल,
आज पहना हुआ शर्ट कल की पार्टी में भी चले।
*संक्षेप में...
*आदमी आलू जैसा होता है.... किसी भी सब्जी में मिल कर खुश हो जाये।
*हंसते मुस्कुराते रहिए।😊🥳😊


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...