आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अप्रैल 2022

कोटा अभिभाषक परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में , कोटा अभिभाषक परिषद सभागार , जीर्णोद्धार सहित न्यायालय परिसर की सभी समस्याओं के समाधान की शुरुआत , हो गयी है

  कोटा अभिभाषक परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में , कोटा अभिभाषक परिषद सभागार , जीर्णोद्धार सहित न्यायालय परिसर की सभी समस्याओं के समाधान की शुरुआत , हो गयी है , कोटा न्यायालय परिसर ,, अभिभाषक परिषद के सभागार सहित ,, वकील साथियो की कई समस्याएं थी , जो वर्षों से लंबित होने के कारण वकील साथियों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा था ,, , हाल ही में , कोटा अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव में , प्रमोद शर्मा को , अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है , उनकी टीम महासचिव गोपाल चौबे , उपाध्यक्ष कन्हय्यालाल शाक्यवाल निर्वाचित हुए है , अन्य पदाधिकारियों के साथ ,, प्रमोद शर्मा ने, निर्वाचित होते ही ,कार्यभार ग्रहण के पूर्व ही , अभिभाषक परिषद में न्यायलय परिसर और वकील साथियों को मुक़दमों की पैरवी के वक़्त आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त प्रयास शुरू कर दिए थे, निर्वाचन होने के तुरंत बाद , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से प्रमोद शर्मा ने , कार्यकारिणी के साथ ओपचारिक भेंट कर, अभिभाषक परिषद कोटा की समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की , जबकि दूसरे दिन , स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल के निवास पर जाकर , उनसे अभिभाषक परिषद के कार्यभार ग्रहण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निवेदन किया, , शांति कुमार धारीवाल ने ,, कोटा अभिभाषक परिषद की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और , मुंह मीठा कराकर सभी को बधाइयां भी दी ,, प्रमोद शर्मा ने इस दौरान , अपनी कार्यकारिणी के साथ , कोटा के अन्य निर्वाचित विधायक प्रतिनिधियों से भी सम्पर्क किया, और कोटा अभिभाषक परिषद के कार्यभार ग्रहण समारोह में ,, मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित शांति कुमार धारीवाल ने , अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा द्वारा उठाई गयी हर समस्या के समाधान की स्वीकृति देते हुए , आर्किटेक्चर के साथ कोटा न्यायालय परिसर , सभागार के हालात देखे , और कोटा न्यायालय परिसर के तीनों गेट पर, सी सी टी वी कैमरे लगवाने के तुरंत निर्देश दिए , जबकि एक वर्ष से भी अधिक समय से कोटा अभिभाषक परिषद सहित ,जिला जज वगेरा , कोटा न्यायलय परिसर में , समाजकंटकों की हरकतों पर अंकुश के लिए , सी सी टी वी कैमरे लगाने की मांग करते रहे है , लेकिन शांति कुमार धारीवाल ने प्रमोद शर्मा के निवेदन को स्वीकार करते हुए, , तुरंत न्यायालय परिसर के तीनों गेट पर, सी सी टी वी कैमरे लगाने के निर्देश दिए , जबकि मुख्य समस्या , बरसात के बाद , न्यायालय परिसर में पानी भरने से , तालाब जैसी स्थिति हो जाती है,और सभी तरह के कामकाज प्रभावित होते है,, इस मामले को भी शांति धारीवाल ने गंभीरता से लिया , और न्यायालय परिसर का ड्रेनेज सिस्टम का तखमीना तय्यार कर इस समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश शांति कुमार धारीवाल ने तत्काल दिए , शांति कुमार धारीवाल खुद वकील रहे है ,उनके स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री रिखब चंद धारीवाल भी वकील थे , ,जिनकी पुस्तकें , कोटा पुस्तकालय को भेंट की गयी थीं ,, शांति कुमार धारीवाल ने, पक्षकार भवन , महिला भवन , अभिभाषकों के पुस्तकालय भवन , वाचनालय भवन , और बैठक के लिए सभागार भवन का अवलोकन किया ,, शांति धारीवाल ने , आर्किटेक्ट को , उक्त भवनों के सोंदर्यकरण , सहित कायाकल्प करते हुए , हाईटेक सुविधाओं वाला भवन बनाने के तत्काल निर्देश जारी किये , इधर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने , पृथक से दस लाख रूपये इस कार्य के लिए देने की घोषणा पहले ही कर दी है ,, कोटा 84 वर्ष पुरानी कोटा अभिभाषक परिषद के अब तक 61 अध्यक्ष रहे है, लेकिन प्रमोद शर्मा का पहला ऐसा कार्यकाल है , के इनके कार्यकाल में , निर्वाचन के बाद से ही,कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व ही समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श होने लगा , ,और यह अभिभाषक परिषद का इतिहास ही है ,के कार्यभार ग्रहण करते ही तुरतं , अभिभाषक परिषद भवन , न्यायालय परिसर की समस्याओं के समाधान की शुरुआत हो गयी ,, न्यायालय परिसर में वकील टीन शेड के नीचे अस्त व्यस्त तरीके से बैठते है, और टीन शेड के गर्मी में तपने से गर्मी में बुरा हाल रहता है, इसीलिए शांति कुमार धारीवाल ने , इस समस्या के पुख्ता समाधान के लिए, न्यायालय परिसर से टीन शेड हठाकर , खूबसूरत , डॉम घुमावदार , बनाकर देने के निर्देश दिए है ,जो ऊंचाई पर होंगे और इससे वकील साथियों को गर्मी , सर्दी , बरसात से राहत मिलेगी, अदालत परिसर भी खूबसूरत लगेगा , वकील साथियों की इस मामले में थोड़ी बहुत परेशानी , और बैठने की व्यवस्था मामले में , स्वेच्छिक मदद करना होगी,, प्रमोद शर्मा ने , वर्षों से वकीलों के लिए आवंटित कॉलोनी ,, में सुविधाओं के अभाव में आने वाले परेशानियां गिनाई थीं , तो , शांति कुमार धारीवाल ने , स्वर्गीय रिखब चंद धारीवाल अधिवक्ता आवासीय कॉलोनी , तक पक्की सड़क बनवाने , कॉलोनी के दोनों तरफ गेट बनवाने और जो भी कमी है , वोह सब मकान बनने की शुरआत के साथ साथ पूरी करने के भी निर्देश शांति कुमार धारीवाल ने दे दिए है , इधर न्यायालय परिसर में वकील और जजेज़ के बीच वाद विवाद से बचने के लिए , प्रमोद शर्मा ने , जिला जज से बार बेंच के बेहतर संबंधों के लिए निवेदन किया था , जो जिला जज खुद ने इस मामले में ,जज को भी वकील साथियों के साथ का ही अंग बताते हुए , समन्वय के साथ न्यायहित में काम करने का खुला आश्वासन दिया है , शोक सभा , व अन्य किसी कारण से , कार्य स्थगन मामले में भी , अब वाद विवाद की स्थिति नहीं रहेगी ,, , इसी दौरान , वकील साथियों में से आधा दर्जन सदस्यों की अदालतों में वाद विवाद , थाने में वाद विवाद की स्थितियां सामने आयीं , जिसे प्रमोद शर्मा ने, तुरतं संबंधित जज ,, संबंधित अधिकारी , पुलिस अधिकारी , से सम्पर्क कर , वकील साथियों के मान सम्मान के साथ , बर्ताव करने की बात कही है, जो तुरंत निस्तारण भी हो गया , ,यह सब कोटा का इतिहास है ,के कार्यभार शुक्रवार को ग्रहण किया, इसके प्रूव ही ,वाटर कूलर , सहित अन्य समस्याओं , साफ सफाई की कार्यवाहियां शुरू , कार्यभार ग्रहण होते ही , शनिवार को अवकाश , रविवार को अवकाश होने पर भी, केबिनेट मंत्री का न्यायालय परिसर में , दौरा हुआ , और हर समस्या का चुटकी बजाते ही , समस्या का समाधान की जादुई कहावत के साथ हो गया है, प्रमोद शर्मा अब अपनी टीम के साथ बैठक लेंगे , फिर कोटा अभिभाषक पुस्तकालय को डिजिटलाइज़ेशन करने के लिए बार कौंसिल से सहयोग लेने की पेशकश होगी , वकील साथियों को बेहतर आवश्यक पुस्तके ,जर्नल्स अवश्यकानुसार मिल सकें इसकी व्यवस्था होगी , ,पुस्तकालय व्यवस्थित रहे , किताबों का रखरखाव व्यवस्थित रहे , इस पर भी काम होगा , जबकि , नए आगंतुक वकीलों के लिए , आर जे एस , सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग , वकील साथियों के लिए क़ानून विशेषज्ञों के साथ ,ज्ञानवर्धन के लिए , सेमिनारों का , आयोजन , खेलकूद आमोद प्रमोद , ,पारिवारिक माहौल में पिकनिक , वकील साथियों के इलाज वगेरा के लिए चिकित्सा शिविर के आयोजन , वकीलों के अल्पाहार के लिए , अलग से साफ सुथरी केंटीन की व्यवस्था ,, वकील साथियों की पहचान , वकालतनामे के बगैर किसी भी न्यायालय के मुक़दमे के निस्तारण नहीं होने की पाबंदी , वकालतनामे के बगैर कोई पैरवी नहीं , अदालत में , बैठने वाले टाइपिस्ट , स्टाम्प वेंडरों को अनुशासित कर , बिना किसी वकील की पहचान के कोई नोटेरी का कार्य नहीं ,, टाइपिस्ट वकील साथी के बगैर कोई दस्तावेज टाइप नहीं करेंगे , इस तरह की पाबंदियों की शुरआत करने पर भी विचार है , जबकि वकीलों में अनुशासन की पाबंदी के लिए , भाईचारा सद्भाविक कार्यक्रम , ऐ डी एम सीटी , वकीलों से पर्ची लेकर , उन्हें खड़े नहीं रखे वोह दो घंटे नियमित इजलास में बैठकर कामकाज निपटाए, इसके प्रयास होंगे ,, वकीलों के मान सम्मान के खिलाफ कोई भी अधिकारी होगा , उससे सख्ती से निपटने की टीम बनेगी, राजस्थान एडवोकेट वेलफेयर अधिनियम , राजस्थान विधानसभा में इसी मानसून सत्र में प्रस्तुत कर पारित करने बाबत , हर तरह के प्रयास होंगे ,, वकीलों की कल्याणकारी योजनाएं , चिकित्सा बीमा ,शपथ आयुक्त , मौक़ा कमिश्नर , साक्षी , कमिश्नर ,, विधिक सहायता परामर्शी ,सहित सभी तरह की योजनाओं का लाभ ज़रूरत मंद वकील साथियों को, रोस्टर से लगातार मिलता रहे इसके भी सभी प्रयास होंगे ,, प्रमोद शर्मा और उनकी नव निर्वाचित टीम को इस ऐतिहासिक कामयाबी के लिए

बधाई
मुबारकबाद , और भविष्य की कार्ययोजनाएं तुरंत लागू हों ,, इसके लिए , बेशुमार दुआएं , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...