सीआई भूपेंद्र सिंह ने पकड़ा फर्जी उप जिला कलक्टर
के डी अब्बासी
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि 16 जून 2019 को अशोक कुमार कुमावत निवासी हिन्डोली जिला बून्दी द्वारा आरोपी ओमप्रकाश शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा स्वंय को पीएचईडी में उप जिला कलक्टर बताते हुये पम्पसेट की जरुरत बताते हुये कोटेशन तथा पम्पसेट की कीमत समझ में आने की बात करते हुए टेण्डर नहीं निकालकर सीधे पम्पसेट का ठेका देने के नाम पर कोटेशन राशि का 1 प्रतिशत राशि टेण्डर राशि के नाम पर जमा करवाने को कहा। तथा कुछ दिन पश्चात वाटर कूलर और आर ओ की भी जरुरत बताकर कोटेशन लिया और उसका भी टेण्डर अमान्य का नाम लेकर 1 प्रतिशत राशि ली। उसके साथ आने वाले व्यक्ति संजय मेहरा से बात की और उसके उपर दबाव बनाया। इस प्रकार ओमप्रकाश ने मुझसे धोखाधड़ी कर 29000 रुपये खाते में तथा 25500 रुपये नकद ले लिये। इत्यादी रिपोर्ट पर थाना नयापुरा कोटा शहर पर मुकदमा नम्बर 294/2019 धारा 420,406 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर उक्त दोनों आरोपीगणों की तलाश शुरू की गयी। मुलजिम संजय मेहरा को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था तथा मुख्य आरोपी ओमप्रकाश शर्मा की तलाश की जाकर मुलजिम को का काफी प्रयासों के बाद भी कोई पता नहीं चल रहा था इसपर मुलजिम ओमप्रकाश शर्मा का न्यायालय से स्थाई वारन्ट प्राप्त किया जाकर तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में प्रवीण जैन कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में व श्री कालूराम वर्मा वृत्ताधिकारी, वृत्त केन्द्रीय कोटा शहर के सुपरविजन में नयापुरा थाना प्रभारी भूपेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में वांछित वक्त घटना से फरार चल रहे मुल 0 ओमप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। मुल मूलतः शाहबाद जिला बारां का रहने वाला है।
कार्यवाहीः- प्रकरण में नामजद दो आपोरियों में से संजय मेहरा को पूर्व में अनुसंधान किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी ओमप्रकाश शर्मा वक्त घटना से ही फरार चल रहा था तथा विभिन्न स्थानों पर छुपकर फरारी काट रहा था। मुलजिम ओमप्रकाश की तलाश के काफी प्रयासों के बाद भी जब मुलजिम का कोई सुराग नहीं लग रहा था तो माननीय न्यायालय से मुलजिम का स्थाई गिरफ्तारी वारन्ट प्राप्त किया जाकर तलाश हेतु खुफिया एवं जाहिरा तौर पर काफी प्रयास किये गये परन्तु मुल 0 का कोई पता नहीं चल पा रहा था। इसी क्रम में पुलिस टीम का गठन किया जाकर लम्बे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था। प्रकरण में मुल0 की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से गठित पुलिस टीम ने मुल0 के बारे में गोपनीय जानकारियां प्राप्त कर मुल 0 के बारे में गुप्त रीति से तथ्य संकलित कर आज को बस स्टैण्ड नयापुरा कोटा से गिरफ्तार किया गया।
तरीका वारदातः मुल 0 ओमप्रकाश शर्मा कोई काम धंधा नहीं करता है। पढालिखा होने से व चतुर चालाक होने से लोगों को अपनी चिकनी चुपडी बातों में उलझा कर खुद को किसी भी उंचे औहदे पर बताकर लोगों से रुपये ठगने का काम करता है। प्रकरण में भी मुल 0 ओमप्रकाश शर्मा ने पम्पसैट व्यापारी श्री अशोक कुमार कुमावत को खुद को उप जिल कलैक्टर बताया था व पम्पसैट की आवश्यकता बताते हुए व्यापारी से कोटेशन मांगा था तथा वाटर कूलर व आर0ओ0 का टैन्डर दिलाने के नाम पर 1 प्रतिशत कमीशन राशि के तौर पर व्यापारी से कुल 54,000/- रुपये की ठगी की । मुल 0 ओमप्रकाश शर्मा खुद को उच्च पदों पर आसीन बताकर रुतबा बनाकर लोगों कोसे रुपये ठगने का काम करता है। मुल घटना के बाद कोटा शहर से बाहर रहकर फरारी काट रहा था तथा लोगों के साथ ठगी का अन्य वारदातें करने की फिराग में था।
गिरफ्तार मुल्जिमः ओमप्रकाश पुत्र श्री रामकिशन जाति रामकिशन उम्र 61 साल निवासी नियर
मुरली जी का मंदिर, शाहबाद वार्ड बारां ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)