परशुराम प्राकटय महोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
कोटा। ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा आगामी दिनाँक 1 मई को आयोजित होने वाली भगवान परशुराम प्राकटय महोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन इंद्रा विहार स्थित निजी होटल में किया गया।
ब्राह्मण महिला मंडल की संरक्षक वीना त्यागी ने बताया कि भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सव शोभायात्रा 1 मई को सायं 4 बजे तलवंडी परशुराम चौराहे से प्रारम्भ होकर भगवान परशुराम वाटिका बालाजी मार्केट तक जायेगी और वहाँ पर भगवान परशुराम जी भव्य आरती के साथ कार्यक्रम होगा और स्नेह भोज भी होगा जिसमें कोटा शहर के समस्त ब्राह्मण बंधु सम्मलित होंगे इस कार्यक्रम में महिलाओं का भी विशेष योगदान होगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिलाओं को जिम्मेदारिया दी गईं । ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्ष योगेश शर्मा ने सभी महिलाओं को निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में सहपरिवार पधारने की निवेदन किया। बैठक में मुख्य रूप से सीता शर्मा,राजेश शर्मा,शशी शर्मा,रश्मि शर्मा,साधना शर्मा, राधा शर्मा,पूर्णिमा शर्मा आदि कई महिलायें उपस्थित रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)