महाकाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओपन कबड्डी,शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
कबड्डी में राजस्थान पुलिस और वॉलीबॉल में कोटा की टीम रही विजेता।
सुल्तानपुर।
महाकाल स्पोर्ट्स क्लब सुल्तानपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया ओपन कबड्डी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन स्थानीय थानाधिकारी संदीप विश्नोई,कोटा दक्षिण निगम के उप महापौर पवन मीणा,भाजपा नेता हीरेंद्र शर्मा आयोजन समिति के संयोजक मंज़ूर तंवर, अध्यक्ष विनीत शर्मा व सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान के आतिथ्य में संपन्न हुआ
प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंजूर तंवर ,व्यवस्थापक शिवराज गोचर,कोषाध्यक्ष विष्णु गोश्वामी ने बताया कि 2 व 3 अप्रैल को रात्रिकालीन इस प्रतियोगिता मैं देश भर की नामी-गिरामी टीमों ने चली कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की टीम प्रथम स्थान पर रही है व कोटा विश्वविद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही वॉलीबॉल में कोटा की टीम प्रथम जयपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश हरियाणा दिल्ली जयपुर कोटा सहित कई टीमों ने चाली कबड्डी की प्रथम विजेता टीम को ₹51000 का नगद द्वितीय विजेता को ₹31000 का,तृतीय को 21000 नगद व शील्ड व व्यक्तिगत पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए 2 दर्जन से अधिक शारीरिक शिक्षकों ने अपना योगदान दिया महाकाल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष विनीत शर्मा व संयोजक मंजूर तंवर ने अगले वर्ष इस से भी बड़ा आयोजन करने का आव्हान किया।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड ,बेस्ट रेडर,बेस्ट केचर सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अलग से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में महाकाल क्लब के कपिल शर्मा ने संचालन किया।विष्णु गोश्वामी,शिवराज गोचर में धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)