आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अप्रैल 2022

मेरा भारत महान , सारे जहाँ से अच्छा हमारा हिन्दुस्तान

 मेरा भारत महान , सारे जहाँ से अच्छा हमारा हिन्दुस्तान , की तस्वीर इन सात सालों में बदल गयी है ,, साठ साल में कांग्रेस ने जो भी कुछ बनाया था , जो कल्याणकारी हालात बनाये थे , प्यार , मोहब्बत खुलूस का जो वातावरण था , वोह सिर्फ सात साल में इन्होने तबाह कर दिए ,, यहां गरीबी खत्म हुई हो , या नहीं हुई हो, लेकिन गरीब तो सभी खत्म से कर दिए गये है , ,अब सब्सिडी , छूट , बैंकों की क़र्ज़ माफ़ी , अमीरों के लिए होती है , जबकि गरीबों की मदद के लिए सब्सिडी , मुफ्त योजनाओं को , भाजपा , संघ से जुड़े लोग खुले रूप से , उन्हें मुफ्त खोर कहकर अपमानित करते रहे है , जबकि चुनाव के दिनों में , इन भाजपाइयों को , इसी मुफ्तखोरी योजना का उत्तर प्रदेश में , लाभ लेना पढ़ा है , ,जी हाँ दोस्तों , कांग्रेस के शासन में ,गैस पर सब्सिडी थी , कई खाद्य पदार्थों पर गरीबों के लिए सब्सिडी थी ,, पेट्रोल पैसंठ रूपये , गैस तीन सो रूपये , डीज़ल अड़तीस रूपये , खाने पीने के सामान , दाल , चांवल , गेंहु , मसाले , नमक , सभी आवश्यक वस्तुएं नाम मात्र कीमतों पर थीं , फिर झूंठ बोलकर, कालाधन वापसी ,, हर व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रूपये जमा कराने का लालच , पेट्रोल चालीस रूपये लीटर करने का झूंठ , शुरू हुआ , झूंठ बोला गया , शासन को बदनाम किया गया , सब्सिडी को मुफ्तखोरी बताई गयी , और फिर , जनता ने जब भाजपा के हाथों में शासन दिया , तो सबसे पहले गरीबों पर प्रहार शुरू हुआ , गरीब के लिए तेल महंगा , घी महंगा , नमक , मसाले महंगे , सब्ज़ियां महंगी , पेट्रोल 118 रूपये डीज़ल 105 रूपये लीटर , गैस सिलेंडर , एक हज़ार रूपये , कॉमर्शियल सिलेंडर आसमान की कीमतों में होगया , ,दिल्ली में , मुफ्त ,, पानी बिजली ,, मुफ्त चिकित्सा , शिक्षा का मज़ाक़ उढ़ाकर , मुफ्त खोर , मुफ्त खोर कहा गया ,, किसानों को ऋण वसूली के नाम पर प्रताड़ित किया गया ,उन्हें आत्महत्या करना पढ़ी, ,लेकिन शासन में आने के बाद , गरीबों की सोच , गरीबी की परिभाषा , संघ ,, भाजपा , प्रधानमंत्री महोदय ने बदल , दी अब , गरीब देश के सबसे अमीर लोग है , अम्बानी , अडानी , जैसे उद्योपति गरीब है , उनके बैंक ऋण एक मुश्त अरबों अरब रूपये के माफ़ किये जाते है , उन्हें रोज़गार चलाने के लिए देश के एयरपोर्ट , रेलवे स्टेशन , लालकिले , वगेरा वगेरा बेचने जैसे ही ठेके पर दिए जाते है , बिजली की वसूली प्राइवेट कंपनियों को , लूट के लिए दी जाती है , विधायकों ,सांसदों के वेतन , भत्ते बढ़ाये जाते है , इनकी सुविधायें

बधाई
जाती है , ओरिजनल गरीब जिन्हे दो वक़्त की रोटी भी नसीब नहीं, जो सड़कों पर भीख मांग कर गुज़ारा कर रहे है ,, मज़दूरी , करने के बाद भी , भूख से तड़प रहे है ,गरीब है , ऐसे गरीबों को , मुफ्त बिजली , सब्सिडी गैस , कल्याणकारी योजनाओं का यह भाजपा के लोग विरोध करते है , कहते है यह मुफ्त खोर है , मुफ्त खोर है , लेकिन भाजपा के लोगों को गरीबी क्या होती है , उसकी जानकारी ही नहीं है ,यहां रोटी मांगो , रोज़ी मांगो तो रोज़गार की जगह , रोटी की जगह , हिन्दू मुस्लिम , डी जे , नारे ,, भारत , पाकिस्तान , गो संरक्षण , राष्ट्र खतरे में है , अखंड भारत , माइक ,, अज़ान , क़ब्रिस्तान , नफरती नारे , वगेरा वगेरा वगेरा , शुरू हो जाते है , रोटी नहीं , रोज़ी नहीं ,सब्सिडी नहीं , कल्याणकारी व्यवस्थाएं नहीं , लेकिन बस मुफ्तखोर है ,, और अगर रोज़गार मांगो, महंगाई के खिलाफ आवाज़ उठाओ , तो बस वही हिन्दू खतरे में है , के नारे मौजूद रहते ,है ,, यह सात साल , अमीरों के लिए , खासकर , अडानी , अम्बानी , और ऐसे उद्योपतियों के लिए , बेमिसाल मुनाफे के साबित हुए है , देश का साठ प्रतिशत मुनाफा इन व्यापरियों की जेब में हैं , अब गरीबों की हालत देखिये , राष्ट्रपति को मुफ्त बिजली , मुफ्त यात्रायें , मुफ्त पानी , मुफ्त बंगला , मुफ्त नौकर , मुफ्त इलाज , प्रधानमंत्री जी को मुफ्त यात्रायें , मुफ्त इलाज , मुफ्त पानी , मुफ्त बिजली , मुफ्त नौकर चाकर ,सांसदों , विधायकों , विधानपरिषद सदस्यों ,, मंत्री , मंत्री दर्जा लोगों को, अधिकारीयों को एक बढे वर्ग को , मुफ्त बंगला , मुफ्त कार , मुफ्त ड्राइवर , मुफ्त पानी , मुफ्त बिजली , मुफ्त डीज़ल , मुफ्त यात्रायें , मुफ्त चिकित्सा सेवाएं , वगेरा वगेरा , यात्रा भत्ते , संसद , विधानसभा में , सब्सिडी वाला मुफ्त की क़ीमत का ही ,स्टेंडर्ड लज़ीज़ खाना ,वेतन अलग , फिर पेंशन ,फिर दूसरी पेंशन , फिर तीसरी पेंशन , फिर चौथी पेंशन , फिर पांचवी पेंशन , लाखों रूपये महीने नक़द , और लाखों रूपये की पानी ,बिजली , नौकर चाकर ,घर ,,यात्रायें , चिकित्सा की सुविधाएं , एक गरीब कर्मचारी को वेतन , और सारे खर्च उसके सर , और इन लोगों को , मलाई ही मलाई , ,संघ के लोग , भाजपा के लोग , खुद अभी सत्ता में है , मज़े कर रहे है, मुफ्त में इनके लोग यह सारी सुविधाएं ले रहे है , लेकिन इनकी निगाह में , मुफ्त खोर वोह गरीब है , जो गैस पर सब्सिडी चाहता है , जो गिनती के बिजली यूनिट उपभोग मुफ्त चाहता है , जो ,नल मुफ्त चाहता है , पेट्रोल , डीज़ल , गैस , बिना टेक्स के , ओरिजनल क़ीमत पर चाहता है, रोज़गार चाहता है , शांति अमन , सुकून चाहता है , देश का विकास , देश की तरक़्क़ी चाहता है , भाईचारा , सद्भावना चाहता है , गंदे नारों , नफरतबाज़ों ,मज़हब के नाम पर उत्पात मचाने वालों से मुक्ति चाहता है , वोह ओरिजनल इंडिया , विकसित भारत चाहता है , लेकिन ,. मोदी है तो मुमकिन है , देश में , जो कुछ हो रहा है ,ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ , और ना ही अब इनके बाद कभी ऐसे गंदे माहौल बनेंगे , ,, देश के इन हालातों पर ,धर्म की नफरत से अलग हठ कर , देश के हित में , देश के विकास के हित में , गरीबों के हक़ में , देश को आगे बढ़ाने के लिए अब , दिल पर हाथ रखकर , आत्मचिंतन करने की ज़रूरत है , ऐसी सरकार को , ऐसी सरकार में बैठे लोगों को आयना दिखाने की ज़रूरत है , राष्ट्र को बचाने के लिए , नफरत के खिलाफ , अमीरों के पेट भरने , उन्हें मुनाफे देने , उनके ऋण माफ़ करने के खिलाफ सड़कों पर आने की ज़रूरत है , माइक ,, स्पीकर , डी जे के नाम पर , नफरत भड़काने वालों के खिलाफ अमन का पैगाम लेकर , रोज़गार , के अवसर के लिए , किसानों के हक़ के लिए , मज़दूरों के हक़ के लिए , हमे सब को , बिना किसी सियासत के , सड़क पर आना होगा,,, फिर से इस देश को नफरत से बचाकर ,अमीरों के चंगुल से निकालकर , जंगलराज के हालातों से बदलकर , मेरा भारत महान , सारे जहाँ से मेरा हिंदुस्तान बनाना होगा , जुमलेबाजों से मुक्ति , पाना होगा ,, हो सकता है कांग्रेस के शासन में कुछ गलतियां हुई हों ,, लेकिन उन गलतियों को तुम सुधारो , रेलवे किराया , रोडवेज किराया , ट्रांसपरटेशन किराया , कम करो , पेट्रोल ,, डीज़ल , रसोई गैस , कम करो , बिजली , पानी ,, कम करो, , शिक्षा , चिकित्सा , व्यवस्थाएं मज़बूत करो, कम खर्च में, कम फीस में यह सुविधाएँ स्टेंडर्ड की तय्यार कर आम लोगों को दो , ,मंदिर , मस्जिद , हिन्दू , मुस्लिम को राष्ट्रिय खेल मत बनाओ , ,किसी की मस्जिद के आगे डी जे , से उकसाऊ नारे लगाने से कोई भी धर्म आज तक महान नहीं हुआ है ,, किसी मस्जिद पर झंडा फहराने से , ,कोई भी धर्म आज तक महान नहीं हुआ है , क्योंकि अराजकता किसी भी धर्म को मंज़ूर नहीं , ना ही यह शिक्षा किसी भी धर्म गुरु द्वारा अपने शिष्यों को दी जाती है , यह तो बस , युवा रोज़गार ना मांग लें , युवा लोग , महंगाई के खिलाफ आवाज़ में शामिल नहीं हो जाए ,, युवा लोग , देश के विकास की बात ना कर लें , युवा लोग ,भाईचारे , सद्भावना की बात कर , उकसाने वालों के गिरेहबान पर हाथ ना डाल लें बीएस उस युवा पीढ़ी को ,गुमराह करने ,उनके प्रिंटेबल दिमाग में , नफरत रचनाए ,बसाने की साज़िशें है , ताकि वोह गुमराह रहे , और धर्म भक्ति के नाम पर अराजकता को ही धर्म समझते रहे ,दूसरे को गाली देना , दूसरे को नीचा दिखाना , उनके धर्म का अपमान करना ही , यह लोग असली धर्म समझने लगे , ऐसा इन्हे , मिडिया के ज़रिये , खुद अखाड़ों में ,शाखाओं में , बैठकों में पढ़ाया जा रहा है , ज़रा सोचो , जब से भाजपा ने दंगा पॉलिटिक्स की है , ,तब से आज तक ,भाजपा के किसी भी नेता के नौजवान बेटे , इन हरकतों में शामिल क्यों नहीं रहे , क्यों दंगे फसादात में भाजपा के नेताओं या उनके लड़कों को शामिल होता हुआ नहीं देखा गया , नेताओं के लड़के तो बिज़नेस करे , ऊँची नौकरियों पर रहे ,विदेशों रहकर पढ़ाई करें , और हमारे आम लोगों के बच्चे , पढ़ाई की जगह , रोज़गार की जगह , नफरतों के बाज़ार में ,शैतान बनाकर पेश करने की साज़िशें रची जाए, यह देश को आज नहीं तो कल ज़रूर समझ में आएगी , तब , देश फिर से एक जुट होगा , देश तुम नफरत बाज़ों के हाथो से फिर से आज़ाद होगा , देश के गरीब फिर से राहत की साँस ले सकेंगे , जिन्हे आज मुफ्तखोर कहकर, योजनाबद्द तरीके से ज़लील किया जाता है , उन्हें फिर से उनका हक़ आर्थिक आधार पर मिलने लगेगा , देखना तुम्हारी साज़िशें ज़्यादा दिन , इस देश में नहीं चलेंगीं , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...