जांच भी होंगी निशुल्क, यूरोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता उत्कृष्ट हॉस्पिटल में 17 अप्रैल को यूरोलॉजी कैप में देंगे निशुल्क सेवा
केडी अब्बासी
कोटा अप्रैल । जाने माने मूत्र, गुर्दा, प्रोस्टेट, पथरी एवं पुरूष यौन रोग विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता सोमवार 27 दिसम्बर को सवेरे 10 बजे दिन में एक बजे तक शहर के 5-बी-11महावीर नगर विस्तार योजना, सुभाष सर्किल के पास उत्कृष्ट हॉस्पिटल पर रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे। यूरोलॉजी निशुल्क कैम्प में यू एफ आर पेशाब की धार की जांच और पी एस ए की जांच
निशुल्क की जाएगी। पेशाब में जलन, पेशाब बार-बार आना, धार कम होना, पथरी, पेशाब में खून व मवाद आना, अण्डकोष में सूजन, हाइड्रोसिल, इनफर्टिलिटी, पेशाब नली की सिकुड़न, महिलाओं में वजन उठाने व खांसने से पेशाब रिसकना, प्रोस्टेट एवं सेक्स संबंधी आदि समस्याओं के लिए परामर्श ले सकते हैं। रोगी भीड़ से बचने के लिए पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन भी मोबाईल नम्बर 7728039671,7901898073 पर करवा सकते हैं।
सुविधाएँ
दूरबीन पद्धति से गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन
(PCNL, Mini PCNL, Tubeless PCNL)
● प्रोस्टेट का ऑपरेशन (TURP, TUIP, BNL)
जन्म से पेशाब का रास्ता नींचे और खुलना
(Hypospadias Surgery) → येरेटर की पथरी (URS)
गुर्दे तथा पेशाब की थैली के कैंसर का ऑपरेशन
पेशाब के रास्ते सिकुड़न का दूरवीन द्वारा ऑपरेशन (DVIU)
दूरबीन एवं लैप्रोस्कोपी द्वारा ऑपरेशन
निःशुल्क पेशाब धार (यूरोपलोमेट्री) जाँच 600/- फ्री
क्या आप निम्न रोगों से ग्रसित हैं?
गुर्दे एवं पेशाब की नली में पथरी। पेशाब में जलन रहना। पेशाब बार-बार आना।पेशाब की नली में सिकुड़पन ,महिलाओं में वजन उठाने, खांसने व छींकने ,में पेशाब का रिसना । पेशाब में खून व मवाद आना,अण्डकोष में सूजना ● पेशाब की धार कम होना।बच्चों का बिस्तर में पेशाब करना। • नपुंसकता एवं गुप्त रोगा। सेवस सम्बन्धी समस्याएं। हर्निया एवं हाईड्रोसील
निःशुल्क PSA जाँच 600/- फ्री
भामाशाह/चिरंजीवी योजना एवं राज्य कर्मचारी (RGHS) / ESI मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा। नियमित परामर्श 10:00 से 11:00 बजे तक रोजाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)