आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अप्रैल 2022

लैब टेक्नीशियन संघ कोटा ने मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

लैब टेक्नीशियन संघ कोटा ने मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
कोटा। अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ जयपुर के प्रदेशस्तरीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष राधेश्याम मेघवाल के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्रीजी के नाम संघ की लंबित मांगो के बारे में जिला कलेक्टर कोटा के माध्यम से अखिल राजस्थान मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ जिला शाखा कोटा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें संघ की प्रमुख लंबित मांगे ग्रेड पे 4200 ,पदनाम परिवर्तन, समयबद्ध पदोन्नति , शैक्षणिक योग्यता में बदलाव आदि संघ की मांगे शामिल की गई और ज्ञापन में शीघ्र ही निस्तारण हेतु द्वारा संघ द्वारा सरकार से मांग की गई। जिलाध्यक्ष राधेश्याम मेघवाल ने बताया कि अगर सरकार जल्दी ही संघ की मांगों का निस्तारण नहीं करती है तो संघ उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी राधेश्याम मेघवाल के साथ संरक्षक शिवकुमार शर्मा, महामंत्री प्रेम राज मीणा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा, कोषाध्यक्ष सचिन दाधीच ,तृतीय मनोनीत सदस्य पल्लव चतुर्वेदी प्रदेश प्रचार मंत्री माखन लाल तेली एवं नरेंद्र मीणा ,आमीन खान, दिनेश राठौर ,सिमरन सिंह, घृताची शर्मा, यशोदा कश्यप ,साधना यादव, कन्हैयालाल सुमन, सुरेश सुमन , दीपक सुवालका, हसीब खान , नवल किशोर मीणा, अविनाश शर्मा आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...