सखी लेडीज क्लब इंन्द्रा विहार द्वारा गणगौर उत्सव मनाया गया
कोटा 6 अप्रैल 2022 ।सखी लेडीज क्लब द्रारा इंन्द्रा विहार स्थित मंदिर प्रांगण में गणगौर उत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
सखी लेडीज क्लब की अध्यक्ष सरोज गुप्ता ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर सभी सखी सदस्याओ द्वारा राजस्थानी वेशभूषा में शामिल होकर गणगौर उत्सव मनाया गया एवं ईसर गणगौर बनकर पारंपरिक नृत्य एवं पारंपरिक गीत पेश किए गए।
इस अवसर पर सखी लेडीज क्लब की अध्यक्ष सरोज गुप्ता ने अपने उद्बबोधन में कहा राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति को और आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन सामूहिक रूप से बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाने चाहिए।
इस अवसर पर सखी लेडीज क्लब की सचिव सरोज गोयनका ने बताया कि क्लब की सभी सदस्याओ द्वारा मंदिर प्रांगण में गणगौर की पूजा अर्चना करते हुए सभी के लिए मंगलकामनाएं ,सुहाग एवं सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सभी सदस्याओ का चुनरी ओढाकर स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)