आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अप्रैल 2022

एसएनए योजना संचालन हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

एसएनए योजना संचालन हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोटा 6 अप्रेल। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार बुधवार को सूचना केन्द्र में संभाग स्तरीय एसएनए योजना पर आधारित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में समग्र शिक्षा जयपुर वित्तीय सलाहकार रामगोपाल पारीक ने मुख्य अतिथि के रूप मंे सम्बोधित करते हुए कहा कि एसएनए योजना संचालन का राज्य के सभी संभागों में प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 अप्रेल बुधवार तक संचालित किया जा रहा है। कोटा संभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम तीसरे चरण में प्रशिक्षण एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भुगतान की प्रक्रिया आईएफएमएस के माध्यम से की जाती है किन्तु पीएफएमएफ चालू होने के बाद सभी तरह के भुगतान का माध्यम सिंगल नोडल बैंक एकाउंट होगा। केन्द्र व राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य भुगतान प्रक्रिया को सरल व मजबूती प्रदान है।
सयुक्त निदेशक सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि सिंगल नोडल अकाउंट ऑॅफ स्कीम के अन्तर्गत जिला, ब्लॉक, विद्यालय के भुगतान लिए अधिकृत बैंक द्वारा वर्चुअल अकाउन्ट खोल दिए गये हैं। जिसमें वित्त्त विभाग जयपुर द्वारा पीफएमएस को एसएनए योजना संचालन मॉडयूल से लिंक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिसमें सभी इम्पलीमेंटिग एजेन्सीज को लॉगिन आई.डी. व पासवर्ड दिये जायेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य प्रबंधक एसबीआई बैंक अमित मीना, स्कूल शिक्षा परिषद मुख्य कैश्यिर विपिन जैन, सहायक परियोजना समन्वयक अजीत लुहाड़िया एवं एडीपीसी ऊषा पवांर सहित कोटा संभाग के जिला कार्यलयों एवं ब्लॉक कार्यलयों से अति.जिला परियोजना समन्वयक,लेखाकर्मी,कैशियर एमआईएस या कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि ने भाग लिया गया है। कार्यशाला का संचालन नीता डांगी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...