विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आईएमए द्वारा आज निकाली जाएगी साइकिल रैली
- पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरुकता का देंगे संदेश
कोटा.।
आईएमए कोटा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज गुरूवार को विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी। पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता को लेकर रैली में कई तरह की तख्तियां संदेश देंगी। कोटा आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरपी मीणा व सचिव डॉ. अखिल अग्रवाल ने बताया कि रैली सुबह 6 बजे मेडिकल कॉलेज ग्राउंड से रवाना होगी। साइकिल रैली को संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, जिला कलक्टर हरि मोहन मीणा व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डॉ. मीणा ने बताया कि रैली के माध्यम से पृथ्वी के संरक्षण के लिए पौधारोपण करने का संदेश दिया जाएगा वहीं प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकता है, इस विषय पर भी लोगों को जागरुक किया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि साइकिल रैली महावीर नगर सर्किल, खंडेलवाल नर्सिंग हॉम, तलवंडी, मैत्री हॉस्पिटल, एरोड्रम सर्किल होते हुए शोपिंग सेंटर स्थित रोटरी बिनानी सभागार में सम्पन्न होगी। यहां समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डॉ. आरपी मीणा ने कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। साइकिल रैली में रोटरी क्लब, साइक्लोट्रोट्स एवं कोटा फन राइडर्स भी सहभागी होंगे। डॉ. अखिल अग्रवाल ने बताया कि साइकिल रैली में कोटा शहर के चिकित्सक, रेजिडेंट डॉक्टर्स, कई संगठनों के प्रतिनिधि, मेडिकल स्टूडेंट व आमजन की भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 200 रजिस्टेशन प्राप्त हो चुके हैं। मौके पर भी रजिस्टेशन किए जाएंगे। साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकिट दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)