कोटा । यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल आज उस वक्त भावुक हो गए जब वो भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के दौरान निकाली गई सामूहिक अहिंसा पद यात्रा के समापन के मौके पर समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने समाज द्वारा दिखाई गई एकजुटता की सराहना करते हुए एक सामूहिक क्षमा याचना कार्यक्रम करने की भी समाज के लोगो से अपील की और अन्य समाजों के प्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम में बुलाने का आग्रह किया इससे पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अहिंसा पदयात्रा में शॉपिंग सेंटर से दान बाड़ी तक समाज के बंधुओं के साथ शामिल हुए। अहिंसा पदयात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया गया । यात्रा में बड़ी संख्या में श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज के लोग परिवार के साथ शामिल हुए मंत्री शांति धारीवाल ने समाज द्वारा दिखाई गई एकजुटता की खुले दिल से तारीफ की और समाज से एकजुटता का आवाह्न करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों जैन संत आचार्य महाश्रमण जी के कोटा आगमन के अवसर पर मंत्री शांति धारीवाल ने भगवान महावीर जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले प्रोग्राम को सामूहिक रूप से आयोजित करने की समाज से अपील की थी जिसके बाद आज समाज द्वारा सामूहिक अहिंसा पदयात्रा के हुए आयोजन से प्रसन्न भी हुए और भावुक भी हो गए। मंत्री शांति धारीवाल ने अपने संबोधन में भगवान महावीर के दिए गए संदेशों का अनुसरण करने की समाज के बंधुओं से अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)