आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अप्रैल 2022

बजरंग नगर क्षेत्र में 6.77 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास

 

बजरंग नगर क्षेत्र में 6.77 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास
क्षेत्र में पानी भराव की समस्या का होगा स्थाई समाधान-स्वायत्त शासन मंत्री
कोटा 9 अप्रेल। बजरंग नगर क्षेत्र की एक दर्जन आवासीय कॉलोनियों में अब बरसात के दिनों में पानी भराव की समस्या से स्थाई निजात मिलेगी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को प्रगति स्कूल से रेल्वे लाइन तक 6.77 करोड़ की लागत से बनने वाले नाले का शिलान्यास कर नागरिकों को सौगात प्रदान की।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि इस नाले का निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र की कॉलोनियों में बारिश के दिनों में पानी एकत्रित होने की समस्या का निराकरण हो पाएगा। इससे बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों पर रोक लगने के साथ ही वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों से आव्हान किया है कि नाले के निर्माण को लेकर अपना परस्पर सहयोग दें जिससे इसके निर्माण कार्य में त्वरित रूप से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में सभी क्षेत्रों में जनसुविधाआंे के विस्तार के लिए चल रहे विकास कार्य समयबद्ध पूरे किये जायेंगे जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिलेगा। उन्होंने नगर विकास नयास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नाला निर्माण का कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये जिससे नागरिकों को भविष्य में पानी भराव की समस्या नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोटा को शिक्षा नगरी के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र में पहचान दिलाना के कार्य पूरे हाने वाले हैं जिससे शहर की सुंदरता को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आयेंगे तथा कोटा को एक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलेगी।
ये क्षेत्र होंगे लाभान्वित-
नाला निर्माण से प्रगति स्कूल से रेल्वे लाइन तक 1.2 किलोमीटर क्षेत्र में न्यू गोपाल विहार, प्रगति नगर, बजरंग नगर, कृष्णा नगर, राजेन्द्र विहार, अटवाल नगर, गोपाल विहार, गायत्री विहार, वसुन्घरा विहार, आकाशवाणी कॉलोनी, रेल्वे सोसायटी की कॉलोनियों में गंदे पानी के भरावस की समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, उपमहापौर उत्तर सोनू कुरैशी, दक्षिण पवन मीणा, यूआईटी विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अमित धारीवाल, डॉ. जफर मोहम्मद, स्थानीय पार्षद बबलू कसाना सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
---00---
जिले के 39 दिप्व्यांजनों को सरकार से मिली निशुल्क स्कूटी
राज्य सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध-स्वायत्त शासन मंत्री
कोटा 9 अप्रेल। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं इसी को लक्ष्य में रखकर ऐसे नागरिकों के लिए शिक्षा, रोजगार एवं उनके विकास के लिए अनेक योजनाऐं शुरू की हैं।
स्वायत्त शासन मंत्री शनिवार को सामाजिक न्याय अधकारिता विभाग द्वारा कलक्ट्रेट में आयोजित विशेष योग्यजन स्कूटी वितरण कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक के हितों को ध्यान में रखकर विकास परक योजनाऐं शुरू कर सफलता से क्रियान्यवन करना है ताकि उन्हें समय पर लाभ मिल सके। सरकार द्वारा प्रदेशभर में दिव्यांगों का सर्वे करवाकर उन्हें किसी ना किसी योजना से लाभान्वित किया जा रहा है जिनमें शिक्षा प्राप्त करने से लेकर अपनी आजिविका चलाने तक के कार्य के लिए आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए दो महाविद्यालय स्थापित किये जा रहे हैं जिनमें गुणवत्तपूर्ण शिक्षा प्राप्त की जा सकेगी। दिव्यांगों के लिए शैक्षणिक संस्था संचालित कर रहे समितियों में कार्यरत शिक्षकों को शत प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि स्कूटी वितरण का कार्य शुरू कर राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है इससे दिव्यांग शिक्षा प्राप्त करने आ-जा सकेंगे तथा अपना रोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सेवा संस्थान द्वारा पिछले दिनों जिले में 3 हजार दिव्यांग नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान किये थे। जिससे वे परिवार पर बोझ नही बल्कि सहयोगी बनकर कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर जिले में 5 हजार दिव्यांग जनों को निशुल्क स्कूटी वितरण का कार्य किया जायेगा जिससे कोई भी दिव्यांग योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने कहा कि स्कूटी मिलने से दिव्यांगजन अब अपनी आजीविका चलाने से लेकर अपनी दिनचर्या एवं शिक्ष प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गये नवाचार ऑपरेशन संबल अभियान की बदौलत जिले में 6478 नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया के सिपड़ा योजना के तहत शहर के सभी राजकीय कार्यालयों को दिव्यांग फ्रंेडली भी बनाया जायेगा। उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि सभी पात्र दिव्यांग जनों को निशुल्क स्कूटी प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, उपमहापौर सोनू कुरेशी, पवन मीणा, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, अतिरिक्त कलक्टर सिलिंग एसएन आमेठा, यूआईटी के विशेषाधिकारी आरडी मीना, सचिव राजेश जोशी, बाल कल्याण समिति के सदस्य अरूण भार्गव सहित गणमानय नागरिक उपस्थित रहे।
स्कूटी पाकर खिले चेहरे-
स्वायत्त शासन मंत्री द्वारा कार्यक्रम में 39 दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की विशेष योग्यजन स्कूटी वितरण योजना में निशुल्क स्कूटी का वितरण किया तो जिलेभर से आये दिव्यांगजन एवं परिजनों के चेहरे खिल उठे। अतिथियों द्वारा दिव्यांग जनों को माला पहनाकर स्वागत किया तथा स्कूटी की चाबी सौंपी तो हर्षोल्लास से स्कूटी पर घर के लिए रवाना हुए। दिव्यांग जनों द्वारा अतिथियों एवं राज्य सरकार का आभार जताकर स्कूटी मिलने से जीवन में आने वाले परिवर्तन की जानकारी देकर सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
दरा स्टेशन पर ई-मित्र संचालित करने वाले इरफान कुरैशी ने बताया कि अब उसे घर से आने-जाने के लिए किसी का इंतजार नहीं करनना पडे़गा तथा अपना कार्य अच्छा से कर सकेगा। सांगोद के ग्राम खजूरी निवासी सुनिता सुमन ने बताया कि वह राजीविका के माध्यम से दिव्यांग जनों की सहायता करती है अब यह कार्य पूरी तत्परता से कर सकेंगी। रामगंजमड़ी के ग्राम नूरपुरा निवासी कविता मेघवाल ने बताया कि वह गांव से झालावाड़ कॉलेज में पढने जाती है, जिसके लिए परिजनों पर निर्भर थी, कविता ने बताया कि स्कूटी मिलने से बीए तृतीय वर्ष के साथ अब आगे की पढाई के लिए आने-जाने किसी पर निर्भर नही रहना पड़ेगा। इसी प्रकार कनवास के ललित कुमावत ने बताया कि उसका आगे की पढाई एवं आत्म निर्भर बनने का सपना साकार हो सकेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...