आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अप्रैल 2022

राजस्थान में , दीपावली , होली , रमज़ान जैसे त्योहारों पर , बिजली पानी की सुविधा के निर्देश देने की परम्परा रही है, ताकि त्योहारों पर जन आक्रोश कार्यालयों में बैठे कर्मचारियों के खिलाफ , हिंसा बनकर नहीं फूटे

 राजस्थान में , दीपावली , होली , रमज़ान  जैसे त्योहारों पर , बिजली पानी की सुविधा के निर्देश देने की परम्परा रही है, ताकि त्योहारों पर जन आक्रोश कार्यालयों में बैठे कर्मचारियों के खिलाफ , हिंसा बनकर नहीं फूटे , इसी तरह के आदेश को , भाजपा के कुछ ना समझ , लोगों ने , मुद्दा बनाने की कोशिश की , और राजस्थान सरकार के कुछ अधिकारीयों ने तुरंत इस विरोध से डर कर संशोधन आदेश भी निकाल दिए , लेकिन मध्य्प्रदेश में भाजपा के शासन में ,डंके की चोट पर , रमज़ान के महीने में , सरकारी कर्मचारियों को , कार्यालय समय के आधे घंटे पहले , कार्यालय छोड़ने की छूट दी गयी है ,,भाजपा जो करती है , डंके की चोट पर करती है , भाजपा के झंडे का रंग भी दुरंगा है , इनकी निति भी दुरंगी है , मध्य प्रदेश में रमज़ान के महीने में इनकी छूट ,,त्योहारों का सम्मान है , तो राजस्थान में ,बिजली व्यवस्था बनाने के  निर्देश साम्प्रदायिक तुषितकरण है ,, मध्य्प्रदेश में  , मध्यप्रदेश शान विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञाप क्रमांक एम 3 -3 / 1997 / 1 /4 भोपाल दिनांक , 16 जनवरी 1997 के परिपत्र के हवाले से ,, मध्य्प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अधीनस्थ , श्योपुर जिला कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने ,, दिनांक 6 अप्रेल 2022 को , पत्र कर्मनाक / क्ले/ स्था/ 100 -05 /2022 / 4682 निकाल कर , रमज़ान माह में मुस्लिम कर्मचारियों को , कार्यालय समय में आधे घंटे पहले जाने की छूट दी है , ,जो रमज़ान की समाप्ति तक जारी रहेगी , त्योहारों पर कर्मचारियों को , अपने परिजनों के साथ त्यौहार  मनाने की छूट देना , देश के लिए , देश के सद्भाविक माहौल , पारिवारिक माहौल के लिए ज़रूरी भी है,, लेकिन यह छूट , रमज़ान के साथ , नवरात्रे , होली , दीपावली , वगेरा के व्रत काल में भी समांनांतर होना ही चाहिए , और सिक्ख , जैन , बौद्ध वगेरा के जो भी धर्म के कार्यक्रम है , उसमे अगर व्रत , है , तो उन्हें भी ऐसी छूट मिलना चाहिए , आधे घंटे रुक कर भी कर्मचारी व्रत , रमज़ान के हालात में , क्षमता से काम नहीं कर पायेगा  , लेकिन आधे घंटे पहले , अपने परिवार के लिए , ज़रूरी सामान लेकर , घर पहुंच कर , उनके साथ बैठकर ,वोह रमज़ान , व्रत खोलेगा , तो उसे सुखद अनुभूति होगी,, में ऐसे  परिपत्र का समर्थक हूँ , लेकिन भाजपा और संघ जो हर मामले में हिन्दू , मुस्लिम , सियासत तलाशती है , तुष्टिकरण के नारे लगाती है, उसे सोचना चाहिए ,यह देश , सर्वधर्म है ,,सर्वसमाज का है, इसमें प्यार , मोहब्बत खुलूस के साथ रहना है ,,, जब भाजपा के शीर्ष नेता , राजस्थान में ,रमज़ान में बिजली की आपूर्ति के आदेश को, जो पहले भी , दीपावली और दूसरे त्योहारों के लिए , राजस्थान में , अधिकृत रूप पर हल्ला मचाती है , तो उसे इस परिपत्र को देखकर , सार्वजनिक रूप से राजस्थान की जनता से , राजस्थान की जनता के समक्ष भड़काऊ , बातें करने के मामले में , माफ़ी माँगना चाहिए ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...