रिटायर्ड मेजर प्रमिला सिंह समेत कई हस्तियां करेंगी मातृशक्ति का सम्मान
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में होगा आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को होगा 31 मातृशक्ति प्रतिभाओं का सम्मान
80 बसंत पार कर चुकी मातृशक्ति का भी होगा सम्मान
अनूठा आयोजन, अतिथि भी केवल मातृशक्ति, सम्मानित भी मातृशक्ति
आयोजक एवं प्रायोजक भी मातृशक्ति,
मंच संचालक भी मातृशक्ति
कोटा 6 मार्च । न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होने वाले मातृशक्ति सम्मान कार्यक्रम में रिटायर्ड मेजर प्रमिला सिंह समेत कई हस्तियां करेंगी मातृशक्ति का सम्मान । प्रथम बार अनूठा आयोजन किया जा रहा है जिसमें कार्यक्रम संयोजक सह संयोजक भी मातृशक्ति ,अतिथि भी मातृशक्ति, आयोजक प्रायोजक भी मातृशक्ति, मंच संचालक भी मातृशक्ति ही होगी ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ,समाज सेवा ,राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, जल स्वावलंबन, स्वच्छता, पर्यावरण ,बाल विकास ,सरकारी सेवा समेत अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने, वाली 31 प्रतिभाओ को , " मातृशक्ति सम्मान 2022" के अलंकरण से नवाजा जायेगा साथ ही 80 वर्ष से अधिक बसंत पार करने वाली मातृशक्ति का भी सम्मान किया जावेगा । मेजर प्रमिला सिंह समेत कोटा की मातृशक्ति रूपी हस्तियां मातृशक्ति का सम्मान करें
।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रिया शर्मा ने बताया कि समाजों के बीच में रहकर कार्य करने वाली माता बहनों के सम्मान के लिए " मातृशक्ति सम्मान 2022" में सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है यह कोटा जिला मुख्यालय पर मातृशक्ति सम्मान का पहला कार्यक्रम होगा ।
कार्यक्रम संयोजिका प्रिया शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को दोपहर 2:00 बजे सनाढ्य सामुदायिक भवन महावीर नगर प्रथम कोटा में मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे हाडौती की सर्व समाज की प्रतिभाओ का अतिथियों के द्वारा सम्मान किया जायेगा। मातृशक्ति सम्मान 2022 कार्यक्रम के दौरान ही 80 बसंत पूर्ण कर चुकी मातृशक्ति का भी सम्मान किया जावेगा ।
मातृशक्ति सम्मान कार्यक्रम में स्पर्धा सिविल सर्विसेज अकैडमी, सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर तृतीय, जय कैला मां एसोसिएट्स महावीर नगर तृतीय कोटा, महिला मंडल सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति कोटा ,न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी, होलसेल व्यापार संघ हाड़ौती संभाग, रिद्धि सिद्धि टूरिज्म मीडिया एंड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कोटा समेत अनेक संगठन भागीदार रहेंगे अन्य संगठन भी इस मातृशक्ति कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती प्रिया शर्मा ने बताया कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर को आयोजित होने वाले मातृशक्ति सम्मान 2022 कार्यक्रम के लिए न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी की कोर कमेटी के द्वारा प्रतिभाओ का चयन किया गया
मातृशक्ति जिनका किया जावेगा सम्मान
महारानी श्रीमती कल्पना देवी विधायक लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र जिला कोटा जन प्रतिनिधि के रूप में महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर,श्रीमती कृष्णा शर्मा प्रधान पंचायत समिति सुल्तानपुर जिला कोटा जिले में पंचायत समिति सुल्तानपुर में प्रधान के रूप में महिला प्रतिनिधित्व करने पर,श्रीमती गायत्री शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कोटा जिला कोटा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने पर, माननीया चंद्रकांता मेघवाल विधायक केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र जिला बूंदी जनप्रतिनिधि के रूप में कोटा एवं बूंदी जिले में आमजन के हितार्थ उल्लेखनीय कार्य करने पर,श्रीमती सूरज बिरला अध्यक्ष महिला हितकारी समिति कोटा जिला कोटा महिला स्वरोजगार के लिए महिलाओं को जागरूक करने में उल्लेखनीय कार्य करने पर,
श्रीमती नीलिमा सिंह कुलपति कोटा विश्वविद्यालय कोटा जिला कोटा विश्वविद्यालय संचालन एवं मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए उल्लेखनीय कार्य करने पर,श्रीमती अरुणा विजयवर्गीय समाज सेविका जिला कोटा महिला उत्थान एवं महिला हितों के लिए संघर्षशील रहने पर,श्रीमती राखी गौतम प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी जिला कोटा महिला सशक्तिकरण व जनहित कार्यों में अगुआई कर आमजन को लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर,डॉ रत्ना जैन, पूर्व महापौर निगम कोटा जिला कोटा पूर्व में कोटा शहर का इमानदारी से विकास कार्य कराने तथा स्वच्छ छवि से आमजन को राहत पहुंचाने के पुनीत कार्य करने पर,श्रीमती सुनीता व्यास पूर्व उपमहापौर नगर निगम कोटा जिला कोटा, पूर्व में महिला जनप्रतिनिधि के रूप में महिला ही नहीं आमजन के कार्यों के लिए सदैव संवेदनशील रहकर कार्य करने पर मातृशक्ति सम्मान के अलंकरण से नवाजा जावेगा।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रिया शर्मा ने बताया किश्रीमती अर्चना शर्मा अध्यक्ष महिला मंडल सनाढ्य ब्राह्मण समाज समिति महावीर नगर कोटा को सामाजिक सेवा कार्यों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अग्रणी रहकर महिला संगठन को मजबूत करने पर
,श्रीमती डॉ शीला तिवारी संभागीय महिला अध्यक्ष ब्राह्मण कल्याण परिषद महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका में उल्लेखनीय कार्य करने पर,श्रीमती कृष्णा शर्मा समाज सेविका महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर,श्रीमती अर्चना शर्मा भारत विकास परिषद जिला कोटा महिला उत्थान के लिए सदेव संघर्षरत रहकर समाज सेवा कार्य करने पर,
श्रीमती सरोज मिश्रा समाज सेविका दादाबाड़ी समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहकर कार्य करने पर,
सुश्री सुरक्षा राजौरा पत्रकार लेखनी के माध्यम से जन समस्याओं एवं अधिकारों , कर्तव्य के संदर्भ में जागरूकता लाने व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने पर,सुश्री हेमलता गांधी प्रबंधक एनयूएलएम नगर निगम कोटा हाड़ौती संभाग में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने पर, श्रीमती स्वाति श्रृंगी मुस्कान की रसोई कोई भूखा ना सोए की संकल्पना को लिए कोरोना काल एवं अन्य समय भोजन व्यवस्था करने के लिए तैयार रहने पर,
मेजर प्रमिला सिंह (रिटायर्ड) ,पशु प्रेमी, ज्योतिष अनुसंधान विशेषज्ञ जिला कोटा सेना से रिटायर के बाद समाज सेवा व पशु प्रेमी तथा ज्योतिष अनुसंधान क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर,
श्रीमती हंसा त्यागी समाज सेविका महिला सशक्तिकरण एवं संगठनों के माध्यम से महिला जागरूकता एवं उत्थान में उल्लेखनीय कार्य करने पर,
श्रीमती हरप्रीत कौर राणा न्याय पीठ सदस्य किशोर न्याय बोर्ड कोटा किशोर एवं बालकों के हितार्थ सदैव कार्य करने एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने पर, श्रीमती नजमा मंसूरी महिला ऑटो चालक ऑटो यूनियन शहर में मातृ शक्ति के हितार्थ एवं सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाने के पुनीत कार्य करने पर,श्रीमती नीता पारख अध्यक्ष महिला स्वयं सहायता समूह महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर आजीविका उपलब्ध कराने में के पुनीत कार्य करने पर,सुश्री मीनाक्षी स्वयं सहायता समूह जिला कोटा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर आजीविका उपलब्ध कराने में के पुनीत कार्य करने पर,श्रीमती ज्योति अध्यक्ष महिला स्वयं सहायता समूह
जिला कोटा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर आजीविका उपलब्ध कराने में के पुनीत कार्य करने पर,श्रीमती कामिनी शर्मा , निदेशक स्पर्धा आईएएस सिविल सर्विसेज अकैडमी जिला कोटा ,, शैक्षणिक नगरी कोटा में आईएएस सिविल सर्विसेज की कोचिंग प्रारंभ कर नया आयाम देने एवं सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने पर ,डॉ रश्मि गौरी नर्सिंग होम मातृशक्ति के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सेवा कार्य करने पर, श्रीमती मीनू शर्मा कवियित्री केशोरायपाटन जिला बूंदी कवियित्री के रूप में मातृशक्ति का नाम भारतवर्ष में गौरवान्वित करनेपर, श्रीमती गीता शर्मा समाज सेविका खेड़ली फाटक कोटा , मातृशक्ति के हितार्थ 24 घंटे तैयार रहने एवं सामाजिक सरोकारों के माध्यम से सेवा का पुनीत कार्य करने पर,श्रीमती रीता सलूजा , पार्षद वार्ड नंबर 70 नगर निगम कोटा दक्षिण, जिला कोटा, जन समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करने पर,श्रीमती रिचा गुप्ता घर की रसोई कोटा कोई भूखा ना सोए सब को भोजन मिले इसी अभिलाषा एवं जज्बे से भोजन व्यवस्था करने पर
श्रीमती कविता पचवारिया महिला जिलाध्यक्ष भाजपा कोटा,महिलाओं के लिए सदैव तत्पर रहकर कार्य करने तथा समस्याओं के हल कराने व संघर्षशील रहने पर,सुमन मेहरा जिलाध्यक्ष महिला उपभोक्ता कांग्रेस जिला कोटा महिलाओं की समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहकर कार्य करने पर, डॉक्टर किशी लालवानी , हेड टीचर राजकीय विशिष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयापुरा कोटा, शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचार एवं समाजसेवी कार्यों में अग्रणी रहने पर,श्रीमती हेमलता गौतम पार्षद नगर निगम कोटा उत्तर, को जनप्रतिनिधि होने के नाते जनसमस्याओं का तत्काल निवारण कराने तथा आमजन को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने पर ,डॉक्टर किशी लालवानी , हेड टीचर राजकीय विशिष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयापुरा कोटा, शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचार एवं समाजसेवी कार्यों में अग्रणी रहने पर, श्रीमती पिंकलता सुमन जूडो कुश्ती गोल्ड मेडलिस्ट जिला कोटा राज्य स्तर पर जूडो कुश्ती में नाम रोशन करने पर पर मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)