संस्था सदस्यों के अनुग्रह पर संपन्न हुआ नेत्रदान
पुत्र ने पहल कर,संपन्न करवाया पिता का नेत्रदान
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों को शुक्रवार को देर रात गणेश तालाब निवासी
श्रीमान पवन कुमार भारद्वाज (60 वर्षीय) के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त
हुई,पवन जी कोटा के थर्मल पावर प्लांट में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे ।
संस्था सदस्यों ने पड़ोस में रह रहे संस्था के ज्योति मित्र श्री राजेंद्र
जी जैन से अनुरोध किया कि वह शोकाकुल परिवार के सदस्यों से श्रीमान पवन जी
के नेत्रदान करवाने की बात करें ।
राजेंद्र
जी ने बताया कि,पवन जी का बेटा, प्रतीक भारद्वाज जयपुर से कोटा के सफर में
हैं, उसके आने के बाद ही परिवार के सभी सदस्य निर्णय ले सकेंगे । देर रात
प्रतीक जी ने अपनी माँ गुलशन, बहन शैली, जीजाजी वरुण और अपने परिवार के सभी
सदस्यों से राय लेकर, शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को नेत्रदान
लेने आने की सूचना दी ।
सूचना
मिलते ही संस्था सदस्य आई बैंक सोसाइटी के टेक्नीशियन को साथ लेकर गणेश
तालाब की स्थित निवास पर पहुंच गए और 10 मिनट में ही परिवार के सभी सदस्यों
के बीच नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।
पवन
जी विनम्र स्वभाव व्यवहार कुशल व दूसरों के सुख दुख में सबसे पहले आने
वाले व्यक्तित्व थे। सेवानिवृत्ति के बाद से ही उनका ज्यादातर समय सामाजिक
कार्य में बीतता था।
प्रतीक
जी का परिवार नेत्रदान लेने से पहले थोड़ा चिंतित था कि नेत्रदान की
प्रक्रिया में कहीं चेहरे पर कोई भी विकृति या रक्त तो नहीं आएगा, परंतु जब
उन्होंने अपने सामने नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया को 20 मिनट में ही पूरा
होते देखा, तब वह जान सके कि नेत्रदान की प्रक्रिया कितनी सरल है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)