*युवा जोश से लबरेज पिंक सिटी प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी*।
जयपुर , पिंक सिटी प्रेस क्लब के घोषित हुए चुनाव परिणामों में आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के समर्थित उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल की ।
संगठन द्वारा घोषित पेनल के सभी सदस्यों ने चुनाव में विजयी प्राप्त कर परचम लहराया और साथ ही यह भी स्पष्ट संदेश दिया है कि आई एफ डब्ल्यू जे संगठन हर मोर्चे पर एकजुट हैं।
इसी का परिणाम है कि पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के सदस्यों ने संगठन के उम्मीदवारों को अपना मत एवं समर्थन देकर ऐतिहासिक जीत दिलाई।
चाहे चुनाव हो या सरकार के सामने पत्रकारों की समस्याओं को रखने का विषय , संगठन हमेशा पत्रकारों के हितार्थ अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा और तत्परता से अग्रसर रहेगा।
जीत के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारी जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय आए जहां संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने उनका स्वागत किया और प्रेस क्लब को और ऊंचाईयों पर ले जाने और पत्रकार हितार्थ कार्य करने का वादा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)