लगातार जारी है, संभाग में नैत्रदान की सुविधायें
कल
देर रात 11 बज़े,रिद्धि-सिद्धि नगर,कुन्हाड़ी निवासी श्री कमल कुमार जैन (68
वर्षीय) का आकस्मिक निधन हो गया, डीसीएम फैक्ट्री से सेवानिवृत्त होने के
बाद से उनका ज्यादातर समय मंदिर की सेवा आध्यात्मिक से संबंधित
ज्ञानोपार्जन में लगा रहता था ।
कमल
जी और उनकी पत्नी श्रीमती अंजुला जैन ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ 3
वर्ष पहले शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा हुआ था
जैसे ही कमल जी का निधन हुआ तो मंजुला जी और उनकी तीनों बेटियों मोनिका
अंकिता और रूपल ने पिता जी के नैत्रदान करवाने के लिये उपस्थित रिश्तेदारों
को याद दिलाया।
संकल्प
पत्र देखकर मनोज जी के बहनोई ललित जी ने तुरंत शाइन इंडिया फाउंडेशन के
डॉक्टर कुलवंत गौड को संपर्क किया,देर रात 4 डिग्री तापमान की कड़कड़ाती
ठंड में रात 12 बज़े,शाइन इंडिया फाउंडेशन व ईबीएसआर के तकनीशियन टिंकू
ओझा,सहयोगी रोहित ओझा के सहयोग से नैत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
ज्ञात
हो कि इस माह में अभी तक 22 नेत्रों का संकलन किया जा चुका है, संस्था के
सदस्य ऐसी ठंड और खराब मौसम में भी देर रात तक नेत्रदान से जुड़े कार्यों
में लगे रहते हैं यही कारण है कि 11 वर्षों के अथक प्रयास से 1238 नेत्र
हाड़ौती संभाग से संकलित करके,आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान जयपुर को भेजे जा
चुका हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)