अशोक गहलोत का क्या काम ,, सत्य , अहिंसा , अमन , सुकून , विकास , क़ौमी एकता का पैगाम , के नारे के साथ , मौलाना फ़ज़्ले हक़ के नेतृत्व में , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को , अमन , सुकून म खुशहाली का सर्वधम , शान्ति सद्भाव का झंडा सौंपा ,,,
कोटा मार्च ,, राजस्थान के हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई , सभी समाजों के धर्मगुरुओं ने , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर , अमन ,, सुकून , सद्भाव , विकास , खुशहाली , राजस्थान के विकास की दुआओं में साथ , शान्ति सद्भाव का झंडा ,, पीस मिशन सोसायटी की तरफ से , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा ,, ,पीस मिशन सोसायटी के प्रदेश प्रवक्ता मंज़ूर तंवर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पीस मिशन के अध्यक्ष निक्कू न्याज़ खान के नेतृत्व , पूर्व मदरसा बोर्ड चेयरमेन , मौलाना फ़ज़्ले हक़ की सरपरस्ती में मुख्यमंत्री आवास पर सभी धर्मों के ,धर्म गुरुओं ने , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को , अमन , सुकून , शांति , सद्भाव का सफेद झंडा देकर , अशोक गहलोत द्वारा वर्तमान में छत्तीस क़ौमों के कल्याण के लिए प्रस्तुत बजट , अहिंसा सद्भाव कार्यक्रमों के ज़रिये सर्वधर्म संभाव के तहत विकासवादी और राजस्थान को खुशहाल करने वाला है , सभी धर्म गुरुओं ने , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मौलाना फ़ज़्ले हक़ के नेतृत्व में , उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , सभी धर्म गुरुओं के स्वागत सत्कार को देखकर , उनकी सूत की मालाएं , साफे , सभी धर्मगुरुओं को विनम्रता पर्वक पहनाकर अभिवादन किया ,, इस अवसर पर , पीस मिशन सोसायटी के अध्यक्ष निक्कू न्याज़ खान , पूर्व चेयरमन मदरसा बोर्ड , मौलाना फ़ज़्ले हक़ , सरदार हरजीत सिंह ,बिशप बादर बारिया , राष्टीर्य संत ,भजनाराम , सय्यद ज़हूर अली , दरगाह अजमेर शरीफ सहित तीन दर्जन से अधिक सभी धर्मों से जुड़े लोगों ने , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को , एक सफेद झंडा देकर , स्वागत किया , जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , अमन , सुकून , सद्भाव , क़ौमी एकता , खुशहाल राजस्थान के नारों के बीच लहरा कर सभी का तोहफा क़ुबूल किया ,, मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने इस अवसर पर सभी धर्मगुरुओं का पीस मिशन सोसायटी , के इस अभियान में शामिल होकर , शांत राजस्थान , खुशहाल राजस्थान , के अभियान में शामिल होकर इसे कामयाब बनाने के लिए सभी धर्मगुरुओं का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा , के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी छत्तीस क़ौमों की एकता के साथ ,, राजस्थान को खुशहाल बनाकर , विकसित करना चाहते है , उन्होंने कहा के वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्ततु बजट , देश के हर राज्यों के अब तक सभी बजट में , सर्वश्रेष्ठ है , सराहनीय है , और इस विकास शील , खुशहाल राजस्थान के बजट के मॉडल को अब देश के सभी राज्य अपनाने का फार्मूला तय्यार कर रहे है , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने कहा , इंसानियत ,, शान्ति , सद्भाव , है तो खुशहाली है , कामयबी है , इसे बचाये रखने के लिए पीस मिशन सोसायटी , राजस्थान के हर ज़िले , हर कस्बे , हर वार्ड , मोहल्ले में , इकाइयों का गठन कर , हिन्दू मुस्लिम सद्भाविक कार्यक्रमों के ज़रिये , क़ौमी एकता का संदेश दे रहे है ,इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये है , और नफरत के इस माहौल में , राजस्थान में अमन , सुकून , खुलूस , प्यार , मोहब्बत , खुशहाली का माहौल बना है , इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत का संवेदनशील निष्पक्ष प्रशासन और हिन्दू , मुस्लिम ,. सिक्ख , क्रिश्चियन , जैन , बौद्ध सभी समुदाय के धर्म गुरुओं के सामूहिक प्रयास है , मौलाना फजले हक़ ने कहा के में सभी धर्म गुरुओं का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ , और उम्मीद करता हूँ के हर संकट की घडी में , इंसानियत , अमन , सुकून , एक दूसरे की मदद के जज़्बे के साथ , सभी धर्म से जुड़े लोग हर मुसीबत की घडी में एक दूसरे की मदद कर , इंसानियत का सुबूत देते रहेंगे , मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन मोलाना फजले हक साहब कादरी व संत भजना राम जी के नेतृत्व में पीस मिशन के अध्यक्ष नियाज अहमद , सय्यद ज़हूर अली दरगाह अजमेर शरीफ़, सरदार हरीजीत सिंह, बिशॉप बादर बारिया, सज्जादानशीन सलीम अशरफी व धर्म गुरूओ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को शान्ति एवं अहिंसा के मार्ग पर चल कर प्रदेश को हिंसा मुक्त शान्त राज्य बनाए रखने की मुबारकबाद देकर हाथ में अमन शान्ति का सफेद झण्डा देकर हौसला अफ़ज़ाई की ,,, , पीस मिशन के अध्यक्ष नियाज अहमद ने कहा कि
पीस मिशन के संस्थापक मौलाना फज़ले हक़ व संत भजना राम के नेतृत्व में हिंदू समाज, मुस्लिम समाज , सिख समाज, व अन्य आपके शांति एवं अहिंसा के पैगाम को घर घर पंहुचा कर शांति, प्रेम, भाईचारे का पैगाम देकर नफरत की बदबू को कोमी एकता की खुशबू से महका देंगे।
राजस्थान के धार्मिक गुरूओं सहित आपके साथ है।
प्रतिनिधि मंडल में पीस मिशन के महासचिव एडवोकेट हाईकोर्ट अरविंद भारद्वाज, सचिव हाजी हशरुदीन पठान, किशोर माथुर, प्रदेश प्रवक्ता मंजूर तंवर, अख्तर खान अकेला, सरदार हरीजीत सिंह रोनित डी मेलो , पंडित रामभरोसे मेघवाल, हमीद गोड, अख़्तर खान सहित शामिल रहे।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 मार्च 2022
अशोक गहलोत का क्या काम ,, सत्य , अहिंसा , अमन , सुकून , विकास , क़ौमी एकता का पैगाम , के नारे के साथ , मौलाना फ़ज़्ले हक़ के नेतृत्व में , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को , अमन , सुकून म खुशहाली का सर्वधम , शान्ति सद्भाव का झंडा सौंपा ,,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)