अघोषित बिजली कटौती को लेकर स्टेशन क्षेत्र के लोगों का जंगी प्रदर्शन
के डी अब्बासी
कोटा
जनवरी।बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ आज एक बार फिर से शहरवासियों का
गुस्सा फूट पड़ा । कोटा के स्टेशन इलाके के नेहरू नगर क्षेत्र के बाशिंदों
ने आज गुमानपुरा में बिजली कंपनी केईडीएल के ऑफिस में जमकर हंगामा किया।
भारी भीड़ के साथ प्रदर्शनकारी दफ्तर में घुस गए, ऐसे में भीड़ को देखकर
अधिकारी और कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर निकलना पड़ा। स्टेशन इलाके के
वार्ड नंबर 25 के इन लोगों का आरोप है कि एक ही दिन में 8 घंटे तक की
अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे इलाके के लोग बहुत परेशान हैं ।
बिजली कंपनी को शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा।
बिजली कंपनी के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर
प्रदर्शनकारियों ने काफी देर तक हंगामा किया। लोगों ने दफ्तर के बाहर सड़क
जाम करके टायर भी फूँके। इस दौरान पुलिस का भारी जाब्ता भी तैनात किया गया ।
कांग्रेस पार्षद फैजल बैग के नेतृत्व में यह लोग यहां पहुंचे और बिजली
कंपनी केईडीएल की मनमानी के खिलाफ हंगामा किया। केईडीएल कंपनी के प्रशासनिक
अधिकारी विमल कुमार के मौके पर पहुंचने पर समझाइश की गई और लिखित में
आश्वासन देने के बाद लोग माने और हंगामा शांत हुआ। वही कोरोनाकाल में एक
साथ इतनी भीड़ के साथ हुए प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों
के खिलाफ नियम मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)